भदोही: जिले में 19 अगस्त को दो दिन से लापता किशोरी का शव नदी से बरामद किया गया था. मामले में परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. वहीं समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतिका के परिजनों से मिला और अखिलेश यादव के निर्देश पर ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. साथ ही सपा के नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
मामला भदोही कोतवाली इलाके के धौरहरा गांव का है. 19 अगस्त को 17 वर्षीय किशोरी का शव नदी से मिला था, ये किशोरी दो दिन से लापता थी. शव का दो बार पोस्टमार्टम हो चुका है और पुलिस ने दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की है. बावजूद इसके परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.
वहीं गुरुवार को सपा के कई पूर्व विधायकों व अन्य नेता मृतिका के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. सपा के नेताओं ने अखिलेश यादव के निर्देश पर परिजनों को ढाई लाख रुपये दिए. साथ ही पुलिस की जांच पर तमाम सवाल खड़े करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.