भदोहीः लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन सरकार ने 8 जून से अनलॉक 1.0 के अंतर्गत धार्मिक स्थलों को सशर्त खोलने की अनुमति दी है. इसी के मद्देनजर रविवार को डीएम और एसपी ने जिले में धर्म गुरुओं समेत क्षेत्र के लोगों के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने धार्मिक स्थलों में लागू होने वाले नियमों के बारे में बताया.
धर्म गुरुओं के साथ बैठक
रविवार को डीएम राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने जिलों के कई थानों में धर्म गुरुओं समेत क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने ने बताया कि, धार्मिक स्थलों में एक साथ 5 से ज्यादा लोग नहीं जाएंगे. साथ ही इस दौरान मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. वहीं डीएम ने सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.