भदोही: जिले में बीते फरवरी महीने में अवैध पटाखे के भंडारण की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बावजूद अवैध पटाखों का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर रिहायशी इलाके में अवैध पटाखों के गोदाम में बड़ी खेप पकड़ी गई है.
गोपीगंज ही नहीं जिले के तमाम हिस्सों में दीपावली के मौके पर पटाखों की सप्लाई होती है. गोपीगंज में कई अवैध पटाखों के कारोबारी हैं, जो शहर को बारूद का ढेर बना दे रहे हैं, लेकिन उसके बाद ही पुलिस की नजर से बचकर इनका गोरखधंधा फल-फूल रहा है.
- पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर अवैध पटाखों के गोदाम में छापेमारी की.
- छापेमारी में 20 लाख से ज्यादा की कीमत के पटाखे बरामद हुए.
- अवैध पटाखों की खेप जिले के तमाम हिस्सों में सप्लाई होनी थी.
- पुलिस को कई और बड़े अवैध पटाखों के कारोबारियों के बारे में जानकारी मिलने पर जांच की जा रही है.
- पुलिस द्वारा जल्द ही अवैध पटाखों के कारोबारियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.