भदोही: जिले के कोतवाली क्षेत्र में असलहे की एक मिनी फैक्ट्री पकड़ी गयी है. इसके साथ ही पुलिस ने असलहा निर्माण करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री से दो तमंचा व कई अर्धनिर्मित असलहे और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये हैं.
भदोही कोतवाली क्षेत्र के पुरानी मोढ़ इलाके में अवैध असलहे की मिनी फैक्ट्री संचालित हो रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राम आशीष सेठ नाम का व्यक्ति असलहे बनाकर बेचने का काम करता है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
ये भी पढ़ें- CAA हिंसा को लेकर प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई, भदोही में तीन पर लगा NSA
पुलिस ने मौके से असलहा बनाने वाले राम आशीष सेठ को गिरफ्तार किया है. साथ ही फैक्ट्री से दो निर्मित 315 बोर के तमंचे, अर्धनिर्मित असलहे और असलहा बनाने के कई उपकरण सहित बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक इस फैक्ट्री से पकड़े गए व्यक्ति से कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह अवैध असलहे बनाकर कहां बेचता था. इसमें और कितने लोग संलिप्त हैं.