ETV Bharat / state

भदोही: जालसाजी करते हुए पकड़ा गया नटवरलाल

उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ने एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को उनके रुपये दोगुना करने के नाम पर ठगी करता था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:24 PM IST

भदोही: पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर नोट दोगुना करने की बात कहकर उनसे ठगी करता था. पुलिस ने शातिर ठग के पास 20 गड्डियां बरामद की हैं, जिसमें 16 गड्डियों के ऊपर 100 रुपये के असली नोट और उनके नीचे नोटों की साइज के सादे कागज बरामद हुए हैं.

घटना की जानकारी देते सीओ.

भदोही में हेराफेरी करने वाला शाितर गिरफ्तार-

  • भदोही समेत आसपास के कई जिलों में लोगों के साथ ठगी की घटनाएं हो रही थी.
  • पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक शातिर चोर स्टेशन के पास ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
  • भीड़भाड़ वाले इलाके खासकर एटीएम के पास रहकर यह देखता था कि ग्रामीण इलाके का कौन व्यक्ति रुपये निकाल रहा है.
  • इसके बाद वह उनका पीछे लग जाता था.
  • जब वह व्यक्ति किसी दुकान से सामान खरीदने के बाद रुपये देता तो इसका साथी बोलता की यह नोट तो नकली है.
  • जिसके बाद यह उसे अपनी बातों के जाल में फंसाकर भरोसा दिलाने के लिए उससे बोलता की वह रुपये दोगुने कर सकता है.
  • यह उस ग्रामीण व्यक्ति से कुछ नोट लेकर उसे असली नोट दे देता था.
  • जब सामने वाला पूरी तरह भरोसे में आ जाता तो उससे ज्यादा रुपये लेकर नकली नोटों की गड्डी देता था.

इसके ऊपर दो जिलों में इसी तरह के मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इसके पास से 20गड्डियां बरामद हुई हैं. इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
-भूषण वर्मा, सीओ

भदोही: पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर नोट दोगुना करने की बात कहकर उनसे ठगी करता था. पुलिस ने शातिर ठग के पास 20 गड्डियां बरामद की हैं, जिसमें 16 गड्डियों के ऊपर 100 रुपये के असली नोट और उनके नीचे नोटों की साइज के सादे कागज बरामद हुए हैं.

घटना की जानकारी देते सीओ.

भदोही में हेराफेरी करने वाला शाितर गिरफ्तार-

  • भदोही समेत आसपास के कई जिलों में लोगों के साथ ठगी की घटनाएं हो रही थी.
  • पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक शातिर चोर स्टेशन के पास ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
  • भीड़भाड़ वाले इलाके खासकर एटीएम के पास रहकर यह देखता था कि ग्रामीण इलाके का कौन व्यक्ति रुपये निकाल रहा है.
  • इसके बाद वह उनका पीछे लग जाता था.
  • जब वह व्यक्ति किसी दुकान से सामान खरीदने के बाद रुपये देता तो इसका साथी बोलता की यह नोट तो नकली है.
  • जिसके बाद यह उसे अपनी बातों के जाल में फंसाकर भरोसा दिलाने के लिए उससे बोलता की वह रुपये दोगुने कर सकता है.
  • यह उस ग्रामीण व्यक्ति से कुछ नोट लेकर उसे असली नोट दे देता था.
  • जब सामने वाला पूरी तरह भरोसे में आ जाता तो उससे ज्यादा रुपये लेकर नकली नोटों की गड्डी देता था.

इसके ऊपर दो जिलों में इसी तरह के मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इसके पास से 20गड्डियां बरामद हुई हैं. इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
-भूषण वर्मा, सीओ

Intro: भदोही पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो भोलेभाले लोगो को अपने झांसे में लेकर नोट दोगुना करने की बात कहकर उनको ठगता था पुलिस ने शातिर ठग के पास 20 गड्डिया बरामद की है जिसमे 16 गड्डियों के ऊपर 100 रूपये के असली नोट और उनके नीचे नोटों की साइज के सादे कागज बरामद हुए है l 


Body:भदोही कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह हने वाला है यह शातिर ठग नोटों की हेरा फेरी कर भोलेभाले लोगो को भदोही समेत आसपास के कई जिलों में ठगने का काम करता था l पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की यह स्टेशन के पास इस तरह का काम कर रहा है जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है l पूछताछ में इसने पुलिस को बताया की यह भीड़भाड़ वाले इलाके खासकर एटीएम के पास रहकर यह देखता था की ग्रामीण इलाके का कौन व्यक्ति रूपये निकाल रहा है उसके बाद उसके पीछे लग जाता जब वह व्यक्ति किसी दुकान से सामान खरीदने के बाद रूपये देता तो इसका साथी बोलता की यह नोट तो नकली है जिसके बाद यह उसे अपनी बातो के जाल में फसाकर भरोसा दिलाने के लिए उससे बोलता की वह रूपये दोगुने कर सकता है और उस ग्रामीण व्यक्ति से कुछ नोट लेकर उसे असली नोट दे देता जब सामने वाला पूरी तरह भरोसे में आ जाता तो उससे ज्यादा रूपये लेकर नोटों की वह गड्डी देता जिसमे ऊपर तो असली नोट होते थे Conclusion:लेकिन अंदर नोटों के साइज के सिर्फ कागज ही रहते थे जल्दबाजी और पुलिस का डर दिखाकर नोटों की गड्डी जल्दी रखने के बात कहकर यह हाथ साफ़ कर निकल जाता था l पुलिस ने बताया की इसके ऊपर दो जिलों में इसी तरह के मुकदमे पहले से दर्ज है इसके पास से 20 गड्डिया बरामद हुई है इसके अन्य साथियो की तलाश की जा रही है l 

बाइट - भूषण वर्मा       सीओ भदोही 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.