भदोही: पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर नोट दोगुना करने की बात कहकर उनसे ठगी करता था. पुलिस ने शातिर ठग के पास 20 गड्डियां बरामद की हैं, जिसमें 16 गड्डियों के ऊपर 100 रुपये के असली नोट और उनके नीचे नोटों की साइज के सादे कागज बरामद हुए हैं.
भदोही में हेराफेरी करने वाला शाितर गिरफ्तार-
- भदोही समेत आसपास के कई जिलों में लोगों के साथ ठगी की घटनाएं हो रही थी.
- पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक शातिर चोर स्टेशन के पास ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
- भीड़भाड़ वाले इलाके खासकर एटीएम के पास रहकर यह देखता था कि ग्रामीण इलाके का कौन व्यक्ति रुपये निकाल रहा है.
- इसके बाद वह उनका पीछे लग जाता था.
- जब वह व्यक्ति किसी दुकान से सामान खरीदने के बाद रुपये देता तो इसका साथी बोलता की यह नोट तो नकली है.
- जिसके बाद यह उसे अपनी बातों के जाल में फंसाकर भरोसा दिलाने के लिए उससे बोलता की वह रुपये दोगुने कर सकता है.
- यह उस ग्रामीण व्यक्ति से कुछ नोट लेकर उसे असली नोट दे देता था.
- जब सामने वाला पूरी तरह भरोसे में आ जाता तो उससे ज्यादा रुपये लेकर नकली नोटों की गड्डी देता था.
इसके ऊपर दो जिलों में इसी तरह के मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इसके पास से 20गड्डियां बरामद हुई हैं. इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
-भूषण वर्मा, सीओ