भदोही: हर साल सूखे की मार झेलने वाले किसान इस बार अधिक बारिश होने की वजह से परेशान हैं. पिछले महीने हुई लगातार बारिश की वजह से धान की खेती को बड़ा नुकसान हुआ है. किसान धान के सूखने का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी अगली फसल में भी देर हो रही है. साथ ही फसल न सूखने की वजह से क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
- भदोही में अधिक बारिश होने की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है.
- फसल न सूखने की वजह से दो सप्ताह पहले खोले गए क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
- किसानों के धान खरीदने के लिए जिले में 22 क्रय केंद्र सेंटर बनाए गये हैं.
- शासन ने जिले में 86,900 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य बनाया है.
- हालांकि प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पिछले महीने हुई बारिश की वजह से अभी भी धान गीला है, जो कि क्रय केंद्रों के मानक पर खरा नहीं उतर पा रहा है. किसानों को अपनी उपज को बेचने में कोई परेशानी न हो इसलिए जिले में विपणन विभाग सहित अन्य संस्थाओं ने एक नवम्बर से धान खरीदने की तैयारी की हुई है. शासन ने जिले में 86,900 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य बनाया है. साथ ही किसानों को डर लग रहा है कि गेहूं की फसल में देर होने की वजह से पैदावार न घट जाए.