भदोही: जिले के औराई विधानसभा में एक कोरोनावायरस का संदिग्ध व्यक्ति मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेज दिया है. बताया जा रहा है की यह व्यक्ति चार दिन पहले मुंबई से आया था. व्यक्ति मुंबई में रहकर नौकरी करता था. तबीयत बिगड़ने लगी तो वह महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय पहुंचा. चिकित्सकों ने बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या को देखते हुए उसे आइसोलेट कर दिया.
पढ़ें-प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विधायक निधि से सवा करोड़ रुपये की मदद का किया ऐलान
CMO लक्ष्मी सिंह ने कहा कि प्राथमिक लक्षणों के आधार पर क्वारंटीन किया गया है. बीएचयू से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.