ETV Bharat / state

ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक, चालक की मौत - bhadohi bike truck collision

यूपी के भदोही में गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गए. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भदोही में सड़क हादसा.
भदोही में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 12:46 PM IST

भदोही: जिले के थाना क्षेत्र ऊंज स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार दो युवक गुरुवार की देर शाम वहिदा ओवर ब्रिज पर खड़े ट्रक से भिड़ गए. बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बाइक पर बैठा युवक घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए कोईरौना सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां घायल की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. डॉक्टरों द्वारा घायल युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार वहिदानगर के बिछियां गांव निवासी मजम्मिल हुसैन का 28 वर्षीय पुत्र मो. वारिश उर्फ अंग्रेज घर से बाइक लेकर भीटी बाजार से सामान खरीदने निकला था. सामान खरीदकर भीटी निवासी अपने मित्र मनोज को बैठाकर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए जैसे ही वहिदानगर बाईपास ओवर ब्रिज पर पहुंचे कि सामने खड़ी ट्रक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक मो. वारिश उर्फ अंग्रेज 28 वर्ष पुत्र मजम्मिल हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं बाइक पर सवार मनोज को गंभीर हालत में उपचार के लिए भदोही कोइरौना अस्पताल लाया गया, जहां घायल की हालत देखते हुए उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल चेतसिंह रेफर किया गया. घायल की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ऊज थानाध्यक्ष सुशील तिवारी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना पाते ही परिजन जिला अस्पताल चेतसिंह पहुंचे. हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. मृतक के शव को ऊंज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भदोही: जिले के थाना क्षेत्र ऊंज स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार दो युवक गुरुवार की देर शाम वहिदा ओवर ब्रिज पर खड़े ट्रक से भिड़ गए. बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बाइक पर बैठा युवक घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए कोईरौना सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां घायल की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. डॉक्टरों द्वारा घायल युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार वहिदानगर के बिछियां गांव निवासी मजम्मिल हुसैन का 28 वर्षीय पुत्र मो. वारिश उर्फ अंग्रेज घर से बाइक लेकर भीटी बाजार से सामान खरीदने निकला था. सामान खरीदकर भीटी निवासी अपने मित्र मनोज को बैठाकर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए जैसे ही वहिदानगर बाईपास ओवर ब्रिज पर पहुंचे कि सामने खड़ी ट्रक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक मो. वारिश उर्फ अंग्रेज 28 वर्ष पुत्र मजम्मिल हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं बाइक पर सवार मनोज को गंभीर हालत में उपचार के लिए भदोही कोइरौना अस्पताल लाया गया, जहां घायल की हालत देखते हुए उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल चेतसिंह रेफर किया गया. घायल की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ऊज थानाध्यक्ष सुशील तिवारी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना पाते ही परिजन जिला अस्पताल चेतसिंह पहुंचे. हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. मृतक के शव को ऊंज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.