भदोही: कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस डीह ग्राम में बुधवार दोपहर कुएं से पानी निकालने को लेकर पट्टिदारों ने अपने ही चाचा की लाठी और डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी. मृतक के पुत्र महेंद्र के तहरीर पर पुलिस ने लालमणि, निखिल, प्रदीप और सुरेश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मृतक के पुत्र महेंद्र मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि परिवार के कुएं में उसके पिता ने पानी निकालने वाली मशीन डाली थी. इस पर उनके भतीजे लालमणि मौर्य समेत 4-5 लोग आए और मशीन को बाहर निकालने लगे. इसी बीच विवाद बढ़ गया और उन्होंने लाठी डंडे से मारना-पीटना शुरू कर दिया. मृतक का पुत्र महेंद्र और आरोपी पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं.
महेंद्र ने बताया कि जब पिता लहुलुहान होकर गिर पड़े. तब आरोपी उन्हें मरा समझकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल पड़े जोखई को लेकर राजकीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई.