भदोही: कोतवाली क्षेत्र के लालीपुर गांव में दो भतीजों ने मिलकर अपने सगे चाचा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में पहले से जमीनी विवाद को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी. भतीजों ने मंगलवार रात गांव से कुछ दूरी पर वारदात को अंजाम दिया.
जानें पूरी घटना
- मामला भदोही जिले के मोड चौकी का है.
- महावीर प्रजापति नाम के एक अधेड़ को उसके ही भतीजों ने पीट-पीटकर मार डाला.
- दोनों परिवारों में जमीन को लेकर पिछले 2 साल से मुकदमा चल रहा था.
- इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच आपसी रंजिश थी.
- महावीर प्रजापति इसी विवाद को लेकर क्षेत्र के लेखपाल से मिलने गए थे.
- महावीर लेखपाल से मिलकर वापस घर लौट रहे थे तभी उनके भतीजे शंकर और शिव ने उन्हें रास्ते में रोक लिया.
- भतीजों ने महावीर पर लाठी और डंडों से काफी वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- दोनों भतीजों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.
- पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.
इसे भी पढ़ें- भदोही: चावल व्यापारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शूटर अब भी फरार