भदोही: जिले में नेशनल इंटर कॉलेज और आसपास के क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इंटर कॉलेज में अस्थाई शेल्टरहोम है और बीते शुक्रवार को इस शेल्टरहोम से एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था, जिसके बाद इस पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करने के साथ ही पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. शेल्टरहोम में मौजूद 56 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमे 45 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
शेल्टरहोम में रहने वाले युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
बीते दिनों जिले से होते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली से मजदूर बिहार के कटिहार जा रहे थे, जिन्हे भदोही के अस्थाई शेल्टरहोम में रखा गया था, जिसमे सेे एक 18 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से संक्रमित युवक को मिर्जापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और युवक जिस कमरे में था उसे खाली कराने के बाद शेल्टरहोम में मौजूद लोगों की जांच कराई जा रही है.
45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
अस्थाई शेल्टरहोम में बाकी लोगों की जांच में अभी तक 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन और जनपदवासियों ने राहत की सांस ली है. शेल्टरहोम में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब नेशनल इंटर कॉलेज जो की अस्थाई शेल्टरहोम है उसके आसपास के पूरे क्षेत्र को प्रशासन ने हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. पुरे इलाके में बैरिकेटिंग कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. शेल्टरहोम और आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज करने के बाद सील किया गया.