ETV Bharat / state

Murder In Bhadohi: युवक ने गड़ासे से की बडे़ भाई की हत्या, ये थी वजह - भदौही में भाई की हत्या

भदोही में आपसी विवाद को लेकर एक शख्स ने अपने बड़े भाई की गड़ासे से वार करके हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

murder in bhadohi
murder in bhadohi
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 12:19 PM IST

भदोहीः जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र दो भाइयों में मारपीट हुई, जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई. पकरीकला गांव में शनिवार को दो सगे भाइयों के बीच आपसी विवाद हो गया. देखते ही देखते में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. वहां लाठी-डंडे और गड़ासे के वार किये जाने के कारण बड़े भाई की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई की जा रही है.

मृतक राजनाथ यादव (70) की बहू राजकुमारी ने बताया कि विवाद खेत और जमीन बंटवारे को लेकर हुआ. इस दौरान छोटे भाई ने लाठी-डंडे और गड़ासे से वार करने लगा. ससुर के गले पर गंभीर चोट आ गई और उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया. वहीं घर के दो अन्य सदस्यों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली, वैसे ही मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जायजा लिया. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Aligarh News: घरेलू क्लेश में पहले पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद की आत्महत्या

भदोहीः जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र दो भाइयों में मारपीट हुई, जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई. पकरीकला गांव में शनिवार को दो सगे भाइयों के बीच आपसी विवाद हो गया. देखते ही देखते में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. वहां लाठी-डंडे और गड़ासे के वार किये जाने के कारण बड़े भाई की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई की जा रही है.

मृतक राजनाथ यादव (70) की बहू राजकुमारी ने बताया कि विवाद खेत और जमीन बंटवारे को लेकर हुआ. इस दौरान छोटे भाई ने लाठी-डंडे और गड़ासे से वार करने लगा. ससुर के गले पर गंभीर चोट आ गई और उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया. वहीं घर के दो अन्य सदस्यों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली, वैसे ही मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जायजा लिया. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Aligarh News: घरेलू क्लेश में पहले पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.