भदोही: ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिस तरीके से योगी सरकार बाहुबलियों से अवैध सरकारी जमीनों को मुक्त कराने की मुहिम चला रही है, उसी कड़ी में आज बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की 6 हजार स्क्वायर मीटर की जमीन की बाउंड्रीवॉल को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया. विधायक विजय मिश्रा ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था.
जिला न्यायालय के फैसले के बाद प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की है. भदोही के नवधन में स्थित ढाई बीघा के अवैध कब्जे की बाउंड्रीवॉल को आज प्रशासन ने एडीएम, एसडीएम सीओ और भारी फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया. दरअसल, ग्राम समाज की जमीन पर विधायक का बहुत सालों से कब्जा था. इस सरकारी जमीन की कीमत लगभग 6 करोड़ बताई जा रही है.
जेसीबी से गिराई गई बाउंड्रीवॉल
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने ऊंज थाने में स्थित नवधान में कुछ समय पहले जमीन खरीदी थी. वहीं, उसके बगल की जमीन पर विधायक विजय मिश्रा ने अवैध कब्जा कर लिया. इस अवैध कब्जे वाली सरकारी जमीन का मामला जिला न्यायालय में चल रहा था. प्रशासन के आदेश के बाद आज उसे मुक्त करा दिया गया.
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा इस समय आगरा जेल में हैं. कुछ दिन पहले ही विजय मिश्रा के प्रयागराज स्थित आवास पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया था.
इसे भी पढे़ं- बाहुबली विधायक विजय मिश्रा समेत परिवार के 7 असलहों का लाइसेंस निरस्त