भदोही: ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र को एमपी पुलिस ने शुक्रवार को आगर से गिरफ्तार कर लिया. भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने यह कार्रवाई की. विधायक विजय मिश्र, उनकी पत्नी और बेटे पर 4 अगस्त को उनके एक रिश्तेदार ने मुकदमा दर्ज कराया था. भदोही पुलिस की टीम एमपी जाने की तैयारी में जुट गई है. निषाद पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतने के बाद विधायक बने थे विजय मिश्र.
मुकदमे से बचने के लिए विधायक विजय मिश्र शुक्रवार सुबह अपर जिला जज (सेकेण्ड) प्रभाकर राव की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल किए थे. मामले की अभी सुनवाई होनी ही थी कि एमपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि विधायक और उनकी विधान परिषद् सदस्य पत्नी राम लली मिश्र और बेटा विष्णु मिश्र पर जिले के कौलापुर निवासी कृष्ण मोहन तिवारी ने जबरन उसकी संपत्ति को बेटे के नाम वसीयत करने को लेकर गोपीगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले को लेकर शुक्रवार को ही कृष्ण मोहन तिवारी ने मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार की अदालत में बयान दर्ज कराया. इसके बाद विधायक को एमपी से गिरफ्तार कर लिया गया.
विधायक विजय मिश्र पर कुल 73 मुकदमे अब तक दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें विधायक पर चार बार गुंडा एक्ट, दो बार गैंगेस्टर एक्ट और एक बार रासुका भी लग चुका है. चौथी बार गुंडा एक्ट जिले के औराई थाना में टोल प्लाजा को लेकर गोपी कृष्ण माहेश्वरी को फोन पर जान से मारने का एक ऑडियो क्लिप पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट ने विजय मिश्र को पक्ष रखने का नोटिस देकर 20 अगस्त तक का समय दिया है. फिलहाल भदोही पुलिस भदोही एसपी व अपने पुलिस फोर्स के साथ विधायक विजय मिश्र को एमपी से लाने के लिए रवाना होने वाले हैं.