ETV Bharat / state

टेक्सटाइल इंडिया-2020: भदोही में हो सकता है मेगा इवेंट

केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय दिसंबर माह में टेक्सटाइल इंडिया-2020 मेगा इवेंट का आयोजन करेगा. इसके लिए मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

वर्चुअल बैठक का किया गया आयोजन.
वर्चुअल बैठक का किया गया आयोजन.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 11:10 AM IST

भदोही: केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय आगामी दिसंबर महीने में वर्चुअल माध्यम से टेक्सटाइल इंडिया 2020 मेगा इवेंट का आयोजन करेगा. मेगा इवेंट को प्रभावी ढंग से कराने और उसकी निगरानी के लिए मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

बैठक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) समेत अन्य कई टेक्सटाइल संगठनों के प्रमुखों और निदेशकों ने भी हिस्सा लिया. सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि सीईपीसी वर्ष 2000 से इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन करती आ रही है और अब तक 40 से अधिक प्रदर्शनियों का सफल आयोजन कर चुकी है. प्रदर्शनी में सदस्यों की भागीदारी और विदेशी खरीदारों के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.

मीटिंग में टेक्सटाइल इंडिया- 2020 के आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार रूप से चर्चा की गई. चेयरमैन ने शीघ्र ही तिथियों की घोषणा करने पर भी जोर दिया. यह भी कहा कि इसमें देरी होने से विभिन्न परिषद अपने आने वाली गतिविधियों की तारीख घोषित नहीं कर पा रहे हैं.

बैठक में विकास आयुक्त हैंडलूम संजय रस्तोगी, विकास आयुक्त हस्तशिल्प शांतमनु, संजय कुमार के अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए. अगर कारपेट फेयर भदोही में बने एक्सपो मार्ट में लगता है तो भदोही के एक्सपो मार्ट में लगने वाला यह पहला कारपेट फेयर होगा. अभी कुछ दिनों पहले करोड़ों की लागत से बने मार्ट को हैंड ओवर किया गया है.

भदोही: केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय आगामी दिसंबर महीने में वर्चुअल माध्यम से टेक्सटाइल इंडिया 2020 मेगा इवेंट का आयोजन करेगा. मेगा इवेंट को प्रभावी ढंग से कराने और उसकी निगरानी के लिए मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

बैठक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) समेत अन्य कई टेक्सटाइल संगठनों के प्रमुखों और निदेशकों ने भी हिस्सा लिया. सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि सीईपीसी वर्ष 2000 से इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन करती आ रही है और अब तक 40 से अधिक प्रदर्शनियों का सफल आयोजन कर चुकी है. प्रदर्शनी में सदस्यों की भागीदारी और विदेशी खरीदारों के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.

मीटिंग में टेक्सटाइल इंडिया- 2020 के आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार रूप से चर्चा की गई. चेयरमैन ने शीघ्र ही तिथियों की घोषणा करने पर भी जोर दिया. यह भी कहा कि इसमें देरी होने से विभिन्न परिषद अपने आने वाली गतिविधियों की तारीख घोषित नहीं कर पा रहे हैं.

बैठक में विकास आयुक्त हैंडलूम संजय रस्तोगी, विकास आयुक्त हस्तशिल्प शांतमनु, संजय कुमार के अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए. अगर कारपेट फेयर भदोही में बने एक्सपो मार्ट में लगता है तो भदोही के एक्सपो मार्ट में लगने वाला यह पहला कारपेट फेयर होगा. अभी कुछ दिनों पहले करोड़ों की लागत से बने मार्ट को हैंड ओवर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.