ETV Bharat / state

बड़े भाई से विवाद का छोटे भाई से लिया बदला, कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, 48 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार - इनारगांव में युवक की हत्या

भदोही के मनीष सिंह हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 5:35 PM IST

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने दी जानकारी.

भदोही: कोईरौना थाना क्षेत्र के इनार गांव के युवक की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर कत्ल में प्रयोग कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी.

गौरतलब है, कोईरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव के पास 20 नवंबर की रात 9:30 पर सड़क किनारे एक 30 वर्षीय मनीष लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. जिसे तत्काल ग्रामीणों की सूचना पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई थी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरी दी थी. पिता के तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस ने कुछ साक्ष्य मिले. जिनके आधापर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्यारोपी भुल्लर उर्फ सूर्यभान सिंह निवाजीपुर मोड से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है. आरोपी युवक भी इनारगांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि मृतक मनीष सिंह के भाई विनोद सिंह से आरोपी भुल्लर उर्फ सूर्यभान का कुछ विवाद हो गया था. इसके बाद 20 नंवबर को शाम 7:30 बजे भुल्लर मनीष को शराब पिलाकर सुनसान जगह पर ले गया. यहां भुल्लर ने विनोद से चल रहे विवाद के बारे में मनीष को बताया. जिसपर मनीष अपने भाई विनोद का पक्ष लेने लगा. जिससे क्षुब्ध होकर भुल्लर ने मनीष सिंह पर ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया. इसके बाद कुल्हाड़ी से प्रहार किया, जिससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: चोरी के शक में युवक का मुंडन कर पूरे गांव में घुमाया, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने दी जानकारी.

भदोही: कोईरौना थाना क्षेत्र के इनार गांव के युवक की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर कत्ल में प्रयोग कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी.

गौरतलब है, कोईरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव के पास 20 नवंबर की रात 9:30 पर सड़क किनारे एक 30 वर्षीय मनीष लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. जिसे तत्काल ग्रामीणों की सूचना पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई थी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरी दी थी. पिता के तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस ने कुछ साक्ष्य मिले. जिनके आधापर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्यारोपी भुल्लर उर्फ सूर्यभान सिंह निवाजीपुर मोड से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है. आरोपी युवक भी इनारगांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि मृतक मनीष सिंह के भाई विनोद सिंह से आरोपी भुल्लर उर्फ सूर्यभान का कुछ विवाद हो गया था. इसके बाद 20 नंवबर को शाम 7:30 बजे भुल्लर मनीष को शराब पिलाकर सुनसान जगह पर ले गया. यहां भुल्लर ने विनोद से चल रहे विवाद के बारे में मनीष को बताया. जिसपर मनीष अपने भाई विनोद का पक्ष लेने लगा. जिससे क्षुब्ध होकर भुल्लर ने मनीष सिंह पर ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया. इसके बाद कुल्हाड़ी से प्रहार किया, जिससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: चोरी के शक में युवक का मुंडन कर पूरे गांव में घुमाया, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.