संत रविदास नगर: देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने की वजह से लोगों को अपने घरों में कैद होकर रहना पड़ रहा है. अब यह लॉकडाउन लोगों की निजी जिंदगी पर बुरा असर डाल रहा है. ऐसा ही कुछ शुक्रवार की शाम संत रविदास नगर में देखने को मिला, जहां पत्नी के बच्चों समेत मायके जाने की जिद ने पति को जहर खाकर आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया.
दरअसल, महिला का मायका मुंबई में है और उसकी शादी जिले के खान मोहल्ला निवासी भरत लाल (45) से हुई थी. शादी के कुछ वर्षों बाद पति से अनबन होने पर महिला बच्चों सहित अपने मायके मुंबई में रह रही थी, लेकिन लॉकडाउन घोषित होने से पहले वह किसी कारणवश ससुराल आई थी. वहीं शुक्रवार को दोनों के बीच मुंबई वापस जाने की बात पर झगड़ा हुआ था, जिससे नाराज महिला पैदल ही तीनों बच्चों को लेकर मुंबई के लिए निकल पड़ी. इस बात से क्षुब्ध पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
कोतवाल सिंह श्रीकांत राय का कहना है कि मृतक पत्नी के जाने से काफी दुखी था, जिससे व्यथित होकर उसने जहर खा लिया.