भदोही: कोतवाली शहर के बाईपास मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राजकीय अस्पताल महाराजा बलवंत सिंह लाया गया, जहां पर अस्पताल में आते ही एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल दोनों साइकिल सवार मजदूरी करते थे. दोनों मजदूरी कर अपने गांव भगोड़ा जा रहे थे तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिसमें रोशन और अर्जित गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान रोशन की मृत्यु हो गई है, जबकि रणजीत को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है. हालांकि अभी भी अज्ञात ट्रक का पता नहीं लग पाया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग चुका था. हालांकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. मजदूरों के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उनका रो रो कर बुरा हाल है.