चंदौली: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को चंदौली दौरे पर रहे. यहां लोक निर्माण विभाग की एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास प्रस्तावित था. राष्ट्रीय शोक की वजह से सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गए. वहीं मंच से संबोधन के दौरान CAA और NRC को लेकर उन्होंने बसपा और कांग्रेस के साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि हम नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (NPR) का फार्म नहीं भरेंगे. तो उनको बता दें कि उनके चाचा (आजम खां) का बच्चा फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर विधायक बन गया था. उच्च न्यायालय ने उसकी सदस्यता निरस्त कर दी है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू: सुजीत पांडे लखनऊ और आलोक सिंह नोएडा की संभालेंगे कमान
अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि फार्म न भरने की गलती मत करना. वरना बाद में यह मत कहना की कोई केस हो गया. हर दस वर्ष में जनगणना होती है और वही हो रही है. उन्होंने कहा कि CAA पर एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. कानून के विरोध के नाम पर प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) अब रूप बदल कर पीएफआई के रूप में अराजकता फैला रहा है, उसे भी कुचल दिया जायेगा.
वहीं CAA के विरोध में विपक्ष पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सीएए के नाम पर मोदी और योगी के विरोधी देश का माहौल खराब कर रहे हैं. देश के मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा है. इस देश के मुसलमानों को निकाला नहीं जाएगा, बल्कि शरणार्थी बनकर आए लोगो को भारत की नागरिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग घुसपैठी बनकर देश मे दाखिल हुए है, उन्हें देश के बाहर निकला जाएगा.