ETV Bharat / state

पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, 60 लाख की अवैध शराब के बरामद - भदोही में अवैध शराब बरामद

जिले के रास्ते अवैध शराब तस्करी को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. औराई कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तराखंड से बिहार भेजी जा रही शराब से भरी ट्रक को पकड़ लिया.

Etv Bharat
औराई थाना पुलिस
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 7:54 PM IST

भदोहीः जिले में गुरुवार देर रात औराई कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. क्षेत्र के उगापुर नहर पुलिया के पास टीम ने करीब 60 लाख की कीमत की 675 पेटी यानी करीब 6020 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक में बैठे लोग फरार हो गए. बताया जा रहा है कि ये शराब उत्तराखंड से बिहार भेजी जा रही थी. जिसे हरियाणा से बिहार में महंगे दामों में खपाने का प्लान था.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शुक्रवार को औराई थाने में इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, अवैध शराब लदा ट्रक औराई कोतवाली क्षेत्र के उगापुर में पकड़ा गया. भदोही-औराई मार्ग पर मुखबीर की सूचना पर अबैध शराब से लदी ट्रक की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान वाहनों की चेकिंग देखकर ट्रक तेजी से भागने लगा. जिसका क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पीछा किया गया.

उगापुर नहर पुलिया के पास क्राइम ब्रांच व थाना औराई की टीम ने रात करीब 8.30 बजे 10 चक्का ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक का ड्राइवर व 1 अन्य व्यक्ति कूद कर भागने लगे. उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वो अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. इस दौरान जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में 675 पेटी यानी करीब 6020 लीटर फेसम ब्रांड के विभिन्न प्रकार के अवैध शराब व अन्य कागजात बरामद हए. फिलहाल मामले में सबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार ने जनपद के रास्ते हो रहे अवैध शराब तस्करी को लेकर आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए समस्त थानों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से निर्देशित किया था.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में शराब पार्टी के दौरान चाचा ने भतीजे की चाकू से गोदकर की हत्या

भदोहीः जिले में गुरुवार देर रात औराई कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. क्षेत्र के उगापुर नहर पुलिया के पास टीम ने करीब 60 लाख की कीमत की 675 पेटी यानी करीब 6020 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक में बैठे लोग फरार हो गए. बताया जा रहा है कि ये शराब उत्तराखंड से बिहार भेजी जा रही थी. जिसे हरियाणा से बिहार में महंगे दामों में खपाने का प्लान था.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शुक्रवार को औराई थाने में इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, अवैध शराब लदा ट्रक औराई कोतवाली क्षेत्र के उगापुर में पकड़ा गया. भदोही-औराई मार्ग पर मुखबीर की सूचना पर अबैध शराब से लदी ट्रक की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान वाहनों की चेकिंग देखकर ट्रक तेजी से भागने लगा. जिसका क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पीछा किया गया.

उगापुर नहर पुलिया के पास क्राइम ब्रांच व थाना औराई की टीम ने रात करीब 8.30 बजे 10 चक्का ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक का ड्राइवर व 1 अन्य व्यक्ति कूद कर भागने लगे. उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वो अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. इस दौरान जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में 675 पेटी यानी करीब 6020 लीटर फेसम ब्रांड के विभिन्न प्रकार के अवैध शराब व अन्य कागजात बरामद हए. फिलहाल मामले में सबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार ने जनपद के रास्ते हो रहे अवैध शराब तस्करी को लेकर आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए समस्त थानों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से निर्देशित किया था.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में शराब पार्टी के दौरान चाचा ने भतीजे की चाकू से गोदकर की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.