सोनभद्र: कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लिहाजा कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर सर्वे करवा रहा है. यह अभियान 5 से 15 जुलाई तक चलेगा. अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करेंगे और यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण जैसे-सूखी खांसी, बुखार आदि दिखते हैं, तो इसकी सूचना उच्च-अधिकारियों देंगें. इस अभियान की शुरुआत सीएमओ एसके उपाध्याय ने रॉबर्ट्सगंज के अर्बन हेल्थ सेंटर से कर्मचारियों को हरी झंडी दिखाकर की.
स्वास्थ्य टीमें करेंगी डोर टू डोर कोरोना सर्वेक्षण
शासन के आदेशानुसार कोरोना मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. सीएमओ एसके उपाध्याय ने बताया कि यह अभियान 5 से 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है. इसके तहत पूरे जिले में कुल 694 टीमें बनाई गई हैं. प्रत्येक टीम में 2 सदस्य होंगे, जिनमें आशा, एएनएम या आंगनबाडी कार्यकत्री शामिल होंगी. प्रत्येक तीन टीमों पर एक सुपरवाइजर भी नियुक्त किया गया है. ये कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की बीमारी की हिस्ट्री डायबिटीज, खांसी बुखार के बारे में जानकारी लेंगे. साथ ही साथ उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी जुटाएंगे. यह जानकारी टैली सीट के माध्यम से जिसमें लोगों का मोबाइल नंबर भी होगा. जानकारी का बायोडाटा उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा. यदि इनमें से किसी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देंगे तो स्वास्थ्य कर्मी इसकी जानकारी तत्काल सुपरवाइजर को देंगे.
सीएमओ एसके उपाध्याय ने बताया जिले के सभी आठ ब्लाक में यह अभियान शुरू किया जा रहा है. इस सर्वे के माध्यम से हमें कोरोना संक्रमितों की सटीक जानकारी मिल जाएगी और उन्हें क्वारंटाइन करके इलाज शुरू किया जा सकेगा. इस तरह से कोरोना वायरस के प्रसार पर हम प्रभावी तरीके से नियंत्रण कर पाने में सक्षम होंगे.