ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद, बनाए गए 2 आइसोलेशन वार्ड

यूपी के भदोही में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तमाम तरह की तैयारियां की हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए 10 डॉक्टरों की एक टीम बनाई है. जिला अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए खास तरीके की व्यवस्था की गई है.

etv bharat
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद.
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 11:29 AM IST

भदोही: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में युद्ध स्तर पर तैयारियां की गईं हैं. स्वास्थ्य विभाग इसमें कोई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं दिख रहा है. इसके लिए जिला अस्पताल तथा एक सीएससी सेंटर पर दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें 10 बेड की व्यवस्था है. बाहर से आधुनिक तकनीक वाले इक्विपमेंट भी मंगाए गए हैं, जिससे अगर कोई संक्रमित व्यक्ति पाया जाए तो उसे अच्छे तरीके से आइसोलेट करके उसका इलाज करने की कोशिश की जाए.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद.

जिले में अभी एक भी ऐसे संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है, जिसको कोरोना वायरस से संक्रमण हो. कुछ दिनों पहले चाइना से लौटे 6 विद्यार्थियों को डॉक्टरों की टीम ने चेकअप किया था, लेकिन सबके रिजल्ट नेगेटिव रहे. इसके बावजूद भी उन्हें प्रिजर्वेशन पर रखा गया है और लगातार चेकअप किया जा रहा है. उन विद्यार्थियों को उनके घर पर ही आइसोलेट करके रखा गया है और उन को सख्त हिदायत दी गई है कि वह किसी व्यक्ति के संपर्क में 15 से 20 दिनों तक न आए.

इसे भी पढ़ें-भदोही: 100 बेड का जिला अस्पताल चढ़ा घोटाले की भेंट, 11 साल में खर्च हुए 18 करोड़

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई 10 डॉक्टरों की टीम
कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए 10 डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. जो जिले में घूम-घूम कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर रहे हैं. जो दूसरे देश या दिल्ली और मुंबई से आए हुए हैं. जिनमें भी कोरोना वायरस के लक्षण मिल रहे हैं. उनका चेकअप 10 डॉक्टरों की एक टीम उनके घर जाकर कर रही है. जिला अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए खास तरीके की व्यवस्था की गई है.

आइसोलेशन सेंटर के डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि एतिहाद बरतने की जरूरत है. जिस व्यक्ति को लगता है कि वह संक्रमण के लक्षण उनमें दिख रहे हैं तो उन्हें कोरोना मास्क और कुछ प्रमुख दवाएं हैं. आइसोलेशन , साफ सफाई प्रॉपर चेकअप पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

भदोही: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में युद्ध स्तर पर तैयारियां की गईं हैं. स्वास्थ्य विभाग इसमें कोई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं दिख रहा है. इसके लिए जिला अस्पताल तथा एक सीएससी सेंटर पर दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें 10 बेड की व्यवस्था है. बाहर से आधुनिक तकनीक वाले इक्विपमेंट भी मंगाए गए हैं, जिससे अगर कोई संक्रमित व्यक्ति पाया जाए तो उसे अच्छे तरीके से आइसोलेट करके उसका इलाज करने की कोशिश की जाए.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद.

जिले में अभी एक भी ऐसे संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है, जिसको कोरोना वायरस से संक्रमण हो. कुछ दिनों पहले चाइना से लौटे 6 विद्यार्थियों को डॉक्टरों की टीम ने चेकअप किया था, लेकिन सबके रिजल्ट नेगेटिव रहे. इसके बावजूद भी उन्हें प्रिजर्वेशन पर रखा गया है और लगातार चेकअप किया जा रहा है. उन विद्यार्थियों को उनके घर पर ही आइसोलेट करके रखा गया है और उन को सख्त हिदायत दी गई है कि वह किसी व्यक्ति के संपर्क में 15 से 20 दिनों तक न आए.

इसे भी पढ़ें-भदोही: 100 बेड का जिला अस्पताल चढ़ा घोटाले की भेंट, 11 साल में खर्च हुए 18 करोड़

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई 10 डॉक्टरों की टीम
कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए 10 डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. जो जिले में घूम-घूम कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर रहे हैं. जो दूसरे देश या दिल्ली और मुंबई से आए हुए हैं. जिनमें भी कोरोना वायरस के लक्षण मिल रहे हैं. उनका चेकअप 10 डॉक्टरों की एक टीम उनके घर जाकर कर रही है. जिला अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए खास तरीके की व्यवस्था की गई है.

आइसोलेशन सेंटर के डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि एतिहाद बरतने की जरूरत है. जिस व्यक्ति को लगता है कि वह संक्रमण के लक्षण उनमें दिख रहे हैं तो उन्हें कोरोना मास्क और कुछ प्रमुख दवाएं हैं. आइसोलेशन , साफ सफाई प्रॉपर चेकअप पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.