भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर लगातार शासन का शिकंजा कसता जा रहा है. ताजा मामले के तहत विधायक विजय मिश्रा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और हॉस्टल पर भी ध्वस्तीकरण की तलवार लटकती नजर आ रही है. दरअसल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अल्लापुर स्थित उनके तीन मंजिला मकान को ढहाया था. इसके बाद पीडीए के निशाने पर उनके दो अन्य भवन हैं.
पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने अल्लापुर में अपने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और हॉस्टल दोनों का नक्शा पास नहीं कराया है. दोनों भवनों के खिलाफ पहले से ही ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर दिया गया है. खतरे की आहट के बीच ही दोनों भवनों में रहने वाले किराएदारों ने दुकानें और कमरे खाली कर दिए हैं. यानी विधायक विजय मिश्रा के आलीशान मकान को ध्वस्त करने के बाद पीडीए की नजर अब उनके शापिंग कॉम्प्लेक्स और फिर उसके बाद अल्लापुर स्थित हॉस्टल पर भी टिकी हुई है.
![पीडीए द्वारा ढहाया जा रहा विधायक विजय मिश्रा का बंगला.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bdh-01-demolish-hostel-photo-up10080_08112020051649_0811f_1604792809_532.jpg)
बता दें कि करीब 300 वर्ग गज जमीन पर बने हॉस्टल के खिलाफ पीडीए इसी साल जुलाई में ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर चुका है. वहीं विजय मिश्रा की ओर से इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिक खारिज होने की स्थिति में पीडीए कार्रवाई की तैयारी में जुटा हुआ है.