भदोहीः फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर डीघ ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेरासपुर में कार्यरत शिक्षक आशुतोष त्रिपाठी की सेवा समाप्त कर दी गई है. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार शुक्ल ने मुकदमा दर्ज करने की तहरीर गोपीगंज कोतवाली में दी है. गाजीपुर निवासी आशुतोष त्रिपाठी ने नाम और पता का फर्जी दस्तावेज लगाकर सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल कर ली थी.
इनकी पहली तैनाती वर्ष 2010 में प्राथमिक विद्यालय पूरवां में की गई थी. मौजूदा समय में वह प्राथमिक विद्यालय बेरासपुर गांव में तैनात हैं. इनके खिलाफ तिनसुखिया, असम में स्थित केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत आशुतोष त्रिपाठी नामक व्यक्ति शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि उनके नाम का फर्जी दस्तावेज तैयार कर वह नौकरी कर रहे हैं. विभाग की ओर से कराई गई जांच में मामला सही पाया गया.
इसे भी पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में मरीजों का आहार डकार रहा स्टाफ
कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त होने के बाद बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी डीघ रविद्र कुमार शुक्ल ने गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. पुलिस ने शिक्षक के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.