ETV Bharat / state

भदोही: विधायक विजय मिश्रा पर लगा दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज - bhadohi latest news

विधायक विजय मिश्रा.
विधायक विजय मिश्रा.
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 10:56 PM IST

16:50 October 18

विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. विधायक पर एक युवती ने दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि विजय मिश्रा 2014 में बंदूक की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके विरोध में युवती ने एफआईआर दर्ज करवाया है. साथ ही विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा और एक अन्य पर भी युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

भदोही: ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा पर एक युवती ने दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि विजय मिश्रा ने 2014 में बंदूक की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके विरोध में युवती ने गोपीगंज थाने में विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. साथ ही विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा और एक अन्य पर भी युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि युवती वाराणसी की रहने वाली है.


युवती ने आरोप लगाया है कि लोकसभा 2014 के चुनाव के दौरान गाना गाने के लिए वह विधायक के घर एक कार्यक्रम में आई थी. इस दौरान कार्यक्रम खत्म होने के बाद विधायक विजय मिश्रा ने उसके साथ बंदूक की नोंक पर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. साथ ही विधायक ने धमकी दी कि अगर इस बात का खुलासा किसी से किया तो वह जान से मार देंगे. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद विधायक का बेटा विष्णु मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद से वे लगातार मुझे फोन पर अश्लील मैसेज भेजते थे. साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी भी देते थे.  

विधायक के डर से नहीं खोली जुबान  
पीड़िता ने बताया कि वह विधायक से 4-5 बार मिल चुकी है. एक बार उनके प्रयागराज स्थित घर पर विधायक ने नौकरी देने के लिए बुलाया था. वहां भी विधायक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि विधायक के डर की वजह से ही वह आज तक किसी से शिकायत नहीं कर पा रही थी, लेकिन जब विधायक विजय मिश्रा जेल गए तो भरोसा हुआ कि अब पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. युवती ने सबूत के तौर पर वीडियो कॉल की कुछ अश्लील फोटो और मैसेजेज पुलिस को दिए हैं.

युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्रा और विकास मिश्रा पर नामजद दर्ज किया गया है. उनके ऊपर धारा 376d के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

जेल में बंद हैं विधायक विजय मिश्रा
बता दें, विधायक विजय मिश्रा इस समय आगरा सेंट्रल जेल में हैं. वह अपने रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में जेल में बंद हैं, जबकि उनके बेटे विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं.

16:50 October 18

विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. विधायक पर एक युवती ने दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि विजय मिश्रा 2014 में बंदूक की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके विरोध में युवती ने एफआईआर दर्ज करवाया है. साथ ही विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा और एक अन्य पर भी युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

भदोही: ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा पर एक युवती ने दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि विजय मिश्रा ने 2014 में बंदूक की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके विरोध में युवती ने गोपीगंज थाने में विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. साथ ही विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा और एक अन्य पर भी युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि युवती वाराणसी की रहने वाली है.


युवती ने आरोप लगाया है कि लोकसभा 2014 के चुनाव के दौरान गाना गाने के लिए वह विधायक के घर एक कार्यक्रम में आई थी. इस दौरान कार्यक्रम खत्म होने के बाद विधायक विजय मिश्रा ने उसके साथ बंदूक की नोंक पर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. साथ ही विधायक ने धमकी दी कि अगर इस बात का खुलासा किसी से किया तो वह जान से मार देंगे. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद विधायक का बेटा विष्णु मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद से वे लगातार मुझे फोन पर अश्लील मैसेज भेजते थे. साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी भी देते थे.  

विधायक के डर से नहीं खोली जुबान  
पीड़िता ने बताया कि वह विधायक से 4-5 बार मिल चुकी है. एक बार उनके प्रयागराज स्थित घर पर विधायक ने नौकरी देने के लिए बुलाया था. वहां भी विधायक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि विधायक के डर की वजह से ही वह आज तक किसी से शिकायत नहीं कर पा रही थी, लेकिन जब विधायक विजय मिश्रा जेल गए तो भरोसा हुआ कि अब पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. युवती ने सबूत के तौर पर वीडियो कॉल की कुछ अश्लील फोटो और मैसेजेज पुलिस को दिए हैं.

युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्रा और विकास मिश्रा पर नामजद दर्ज किया गया है. उनके ऊपर धारा 376d के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

जेल में बंद हैं विधायक विजय मिश्रा
बता दें, विधायक विजय मिश्रा इस समय आगरा सेंट्रल जेल में हैं. वह अपने रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में जेल में बंद हैं, जबकि उनके बेटे विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं.

Last Updated : Oct 18, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.