ETV Bharat / state

विवादित भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर मारपीट, एक की मौत, पुलिस बल तैनात

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 8:24 PM IST

औराई थाना क्षेत्र के बेजवा गांव में शुक्रवार सुबह दो पक्षों में विवादित भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पुलिस बल तैनात
पुलिस बल तैनात

भदोही : औराई थाना क्षेत्र के बेजवा गांव में शुक्रवार सुबह दो पक्षों में विवादित भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस अधीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


जानकारी के अनुसार, बेजवा गांव निवासी ओम प्रकाश जायसवाल का गांव के ही राजेश प्रजापति से भूमि को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. जिसमें कई बार थाने में सुलह समझौता भी कराया गया. बावजूद इसके एक पक्ष मानने को तैयार नहीं था. शुक्रवार को एक बार फिर विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान ओम प्रकाश जायसवाल (48) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते पुलिस के अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और कोतवाल अजय कुमार सेठ मौके पर पहुंचे. तनाव को देखते हुये भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक ओम प्रकाश जायसवाल के दो लड़के एक लड़की है. वह नमक वॉशिंग पाउडर के होलसेल के विक्रेता भी हैं. उनकी एक लड़की की शादी अभी हाल हुई है. पुलिस के मुताबिक, राजेश प्रजापति, रमेश प्रजापति, जयप्रकाश, श्री प्रकाश उर्फ नंदी, राजेश उपाध्याय, वारिस अली व संजय यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : सहारनपुर में मिला उदयपुर की घटना दोहराने का दूसरा पत्र, पीड़ितों को मिले गनर

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बाउंड्री करीब आठ महीने पहले बनी थी. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच थाने में कई बार समझौता हुआ, लेकिन जायसवाल परिवार मानने को तैयार नहीं था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

भदोही : औराई थाना क्षेत्र के बेजवा गांव में शुक्रवार सुबह दो पक्षों में विवादित भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस अधीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


जानकारी के अनुसार, बेजवा गांव निवासी ओम प्रकाश जायसवाल का गांव के ही राजेश प्रजापति से भूमि को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. जिसमें कई बार थाने में सुलह समझौता भी कराया गया. बावजूद इसके एक पक्ष मानने को तैयार नहीं था. शुक्रवार को एक बार फिर विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान ओम प्रकाश जायसवाल (48) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते पुलिस के अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और कोतवाल अजय कुमार सेठ मौके पर पहुंचे. तनाव को देखते हुये भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक ओम प्रकाश जायसवाल के दो लड़के एक लड़की है. वह नमक वॉशिंग पाउडर के होलसेल के विक्रेता भी हैं. उनकी एक लड़की की शादी अभी हाल हुई है. पुलिस के मुताबिक, राजेश प्रजापति, रमेश प्रजापति, जयप्रकाश, श्री प्रकाश उर्फ नंदी, राजेश उपाध्याय, वारिस अली व संजय यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : सहारनपुर में मिला उदयपुर की घटना दोहराने का दूसरा पत्र, पीड़ितों को मिले गनर

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बाउंड्री करीब आठ महीने पहले बनी थी. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच थाने में कई बार समझौता हुआ, लेकिन जायसवाल परिवार मानने को तैयार नहीं था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.