भदोही: जिले में कुल क्षेत्रफल 46,962 हेक्टेयर है. जिसमें से 31,298 भूमि सिंचाई योग्य है. इन जगहों पर पर सबसे अधिक धान की फसल उगाई जाती है. जिसका क्षेत्रफल 29,896 है. हालांकि भदोही जिले का कुल क्षेत्रफल गंगा नदी के किनारे होने की वजह से फसल आसानी से हो जाती है. लेकिन कुछ हिस्से जो नदी और नहरों से काफी दूर है. वहां पूरी तरीके से किसान मानसून पर ही निर्भर रहते हैं.
ऐसे जगहों के लिए जिले में 10 गांव में किसान स्कूल आयोजित की जा रही है. इसमें किसानों को कम बारिश में भी अपनी फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. यहां किसानों को कृषि विशेषज्ञ के द्वारा खेती के नए तौर-तरीकों से भी अवगत कराया जा रहा है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ:
- किसान अपने बीजों के प्रजातियों का चयन काफी सोच-समझकर करें.
- किसान जोताई के बाद अपने खेतों में पाटा चलवा दें, ताकि खेत की नमी बनी रहे.
- मानसून के कम आने पर बाजरा ,ज्वार ,मक्का आदि भी उगा सकते हैं
सरकार के द्वारा जिले में 10 विलेज फार्मर स्कूल चलाए जा रहे हैं. जहां पर किस तरीके से अपने खेत में नमी बरकरार रखी जाए और कम मानसून होने के बावजूद भी अच्छी पैदावार ली जाए, किसान अपने बीजों के प्रजातियों का चयन काफी सोच-समझकर करें, ताकि उसे कम पानी मिले तो भी वह फसल अच्छे से तैयार हो सके.
एके प्रजापति ,जिला कृषि अधिकारी