भदोही: बसपा सरकार में मंत्री रहे और भदोही के औराई से विधायक रंगनाथ मिश्रा पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. यह संपत्ति प्रयागराज में थी, जिस पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए अटैच किया है. उनके ऊपर आय से अधिक का मुकदमा चल रहा है.
पूर्व मंत्री की संपत्ति जब्त
प्रदेश के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र की पांच करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली गई है. यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है. निदेशालय लखनऊ जोन ऑफिस से यह जानकारी पूरे प्रदेश में दी गई. ईडी के अधिकारियों ने प्रयागराज के जार्जटाउन में स्थित भूखंड और आवासीय भूखंड को जब्त किया है. इसके अलावा एक आवास भी जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: 'सदभावना भोज' के जरिए दिया गया आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश
यह सारी संपत्ति मिश्र ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम से वर्ष 2010 में खरीदी थी. मिश्र बसपा सरकार में प्राथमिक शिक्षा मंत्री थे. ईडी ने रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ प्रदेश में दर्ज आय से अधिक संपत्ति के तहत जांच की थी. मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला तब दर्ज किया गया था, जब वह बसपा सरकार में 2007 से लेकर 2011 तक मंत्री रहे थे.