भदोहीः जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट और पत्थर चलें. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमे एक घायल को इलाज के लिए वाराणसी स्थित बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि मृतक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक के भाई सुरेश सोनकर ने अपने तहरीर में कहा कि सभी ने मेरे भाई जितेंद्र सोनकर (23) की हत्या आतंक फैलाने के लिए की है. उनके द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा था कि घर छोड़कर भाग जाओ नहीं तो हत्या कर दी जाएगी. धमकी के बाद रंजिश रखने वाले लोगों ने हमारे छोटे भाई की हत्या कर दी. मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. जो दिल्ली में रहकर काम करता था. शारदीय नवरात्र को वह घर आए हुए था और दीपावली के बाद वापस दिल्ली जाने वाला था.
गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस के जवान पहुंच गए. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने गठना का जायजा लिया. जितेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा. वहीं मंगलवार सुबह परिवार और गांव के लोगों ने चक्का जाम करने की भी कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया. मृतक के बड़े भाई सुरेश सोनकर ने पुलिस को दिए गए तहरीर में 8 को नामजद किया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कस्बा नई बाजार में दो पक्षों के बीच पटाखा जलाने को लेकर मारपीट की घटना हो गई थी. गंभीर चोट के कारण एक पक्ष के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दूसरे पक्ष के 2 व्यक्तियों का इलाज हैं. मृतक के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मेरठ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, आंख भी फोड़ी