भदोही: विश्व के लगभग सभी देशों में कोरोना महामारी ने अपना पैर पसार लिया है. अब महानगरों से लेकर नगरों और अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. अधिकारी फरमान जारी कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और ही है. लॉकडाउन के समय लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा जा रहा था. वहीं अब जब लॉकडाउन में सरकार की तरफ से थोड़ा नरमी बरती गई तो लोग उसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं.
लोग नहीं कर रहे हैं नियमों का पालन
शुक्रवार को नगर पंचायत ने एक फरमान जारी किया है. नगर पंचायत के सदस्य हर दुकानों पर जाकर कह रहे हैं कि सभी लोग अपनी दुकानों के सामने दो-दो गज की दूरी पर पेंट से गोला बना दें. खरीदार उसी गोले में खड़े हों. लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है.
भदोही: गांवों में फैल रहा कोरोना, लोग कर रहे लापरवाही
भदोही जिले में सरकार के मुलाजिम अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए फरमान जारी कर रहे हैं. लेकिन इन फरमानों का लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है. लोग अब भी घरों से बाहर जाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
भदोही: विश्व के लगभग सभी देशों में कोरोना महामारी ने अपना पैर पसार लिया है. अब महानगरों से लेकर नगरों और अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. अधिकारी फरमान जारी कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और ही है. लॉकडाउन के समय लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा जा रहा था. वहीं अब जब लॉकडाउन में सरकार की तरफ से थोड़ा नरमी बरती गई तो लोग उसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं.
लोग नहीं कर रहे हैं नियमों का पालन
शुक्रवार को नगर पंचायत ने एक फरमान जारी किया है. नगर पंचायत के सदस्य हर दुकानों पर जाकर कह रहे हैं कि सभी लोग अपनी दुकानों के सामने दो-दो गज की दूरी पर पेंट से गोला बना दें. खरीदार उसी गोले में खड़े हों. लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है.