भदोही: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कालीन नगरी आएंगे. वह यहां पर जनता को न्यू ईयर गिफ्ट देंगे. यहां बनकर तैयार कारपेट एक्सपो मार्ट का वह लोकार्पण करेंगे. इस दिन का इंतजार भदोही कारपेट इंडस्ट्री पिछले चार साल से कर रही थी. काफी विवादों के बाद भदोही को आज उसका कारपेट एक्सपो मार्ट मिल जाएगा. कालीन फेयर के लिए हर साल यहां से बनारस जाना पढ़ता था, लेकिन अब एक्सपो मार्ट खुल जाने की वजह से जनवरी में लगने वाला फेयर यहीं होगा, जिससे भदोही कालीन इंडस्ट्री को एक नई रफ्तार मिलेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में करेंगे कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण - कारपेट एक्सपो मार्ट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भदोही में कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करेंगे. वर्ष 2014 में इस कारपेट मार्ट का निर्माण शुरू हुआ था, जो 2019 में पूरा हो गया.
![मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में करेंगे कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में करेंगे कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10065986-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
भदोही: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कालीन नगरी आएंगे. वह यहां पर जनता को न्यू ईयर गिफ्ट देंगे. यहां बनकर तैयार कारपेट एक्सपो मार्ट का वह लोकार्पण करेंगे. इस दिन का इंतजार भदोही कारपेट इंडस्ट्री पिछले चार साल से कर रही थी. काफी विवादों के बाद भदोही को आज उसका कारपेट एक्सपो मार्ट मिल जाएगा. कालीन फेयर के लिए हर साल यहां से बनारस जाना पढ़ता था, लेकिन अब एक्सपो मार्ट खुल जाने की वजह से जनवरी में लगने वाला फेयर यहीं होगा, जिससे भदोही कालीन इंडस्ट्री को एक नई रफ्तार मिलेगी.