ETV Bharat / state

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार - pornographic videos

भदोही जिले में साइबर सेल और पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने घोसियां से गिरफ्तार कर लिया.

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 11:28 AM IST

भदोही: साइबर सेल और पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने घोसियां से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ब्लैकमेलर के पास से तीन मोबाइल, दो सिम और 500 रूपये बरामद हुए हैं. फिलहाल, पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, औराई के हमीदपट्टी निवासी राम सागर शुक्ल ने राहुल शर्मा, रहीम खान और एक अज्ञात के खिलाफ जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में कहा गया था कि उसकी बेटे का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. आरोपियों ने गूगल-पे और फोन-पे के माध्यम से कई किश्तों में पांच लाख रूपये उससे ऐठ लिए.


एसपी राम बदन सिंह ने एसएसपी, सीओ को इसके खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी. शनिवार को दोपहर साइबर सेल औराई पुलिस ने ब्लैकमेलर रहीम खान निवासी भरतपुर राजस्थान को घोसियां स्टेट बैंक के पास से गिरफ्तार कर लिया.

सीओ अजय कुमार सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी रहीस खान पुत्र कल्लू निवासी रुस्तमपुर, जनपद भरतपुर, राजस्थान ने बताया कि गिरोह के सदस्य यूपी, हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश के सीधे साधे लोगों से लड़की बनकर अश्लील बातें करते हैं. जब अधिक बात होने लगती तो बातों में फंसा कर सामने वाले को नग्न कराकर अश्लील वीडियो काल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं. जिसके बाद रिकॉर्डिंग उसको भेज कर धमकी दी जाती है. यही नहीं, उसने पुलिस के सामने कहा कि उसका गैंग सेना के जवान बनकर, फर्जी दस्तावेज बनाकर ऐप के माध्यम से सस्ते दाम पर दो पहिया या चार पहिया वाहन बेचने के नाम पर भी लोगों के साथ ठगी करते हैं.

भदोही: साइबर सेल और पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने घोसियां से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ब्लैकमेलर के पास से तीन मोबाइल, दो सिम और 500 रूपये बरामद हुए हैं. फिलहाल, पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, औराई के हमीदपट्टी निवासी राम सागर शुक्ल ने राहुल शर्मा, रहीम खान और एक अज्ञात के खिलाफ जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में कहा गया था कि उसकी बेटे का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. आरोपियों ने गूगल-पे और फोन-पे के माध्यम से कई किश्तों में पांच लाख रूपये उससे ऐठ लिए.


एसपी राम बदन सिंह ने एसएसपी, सीओ को इसके खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी. शनिवार को दोपहर साइबर सेल औराई पुलिस ने ब्लैकमेलर रहीम खान निवासी भरतपुर राजस्थान को घोसियां स्टेट बैंक के पास से गिरफ्तार कर लिया.

सीओ अजय कुमार सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी रहीस खान पुत्र कल्लू निवासी रुस्तमपुर, जनपद भरतपुर, राजस्थान ने बताया कि गिरोह के सदस्य यूपी, हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश के सीधे साधे लोगों से लड़की बनकर अश्लील बातें करते हैं. जब अधिक बात होने लगती तो बातों में फंसा कर सामने वाले को नग्न कराकर अश्लील वीडियो काल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं. जिसके बाद रिकॉर्डिंग उसको भेज कर धमकी दी जाती है. यही नहीं, उसने पुलिस के सामने कहा कि उसका गैंग सेना के जवान बनकर, फर्जी दस्तावेज बनाकर ऐप के माध्यम से सस्ते दाम पर दो पहिया या चार पहिया वाहन बेचने के नाम पर भी लोगों के साथ ठगी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.