ETV Bharat / state

पालघर मॉब लिंचिंग में मारे गए संत के परिवार को भाजपा युवा नेता ने दी 1 लाख की सहायता राशि

महाराष्ट्र पालघर में भीड़ द्वारा मारे गए संत कल्पवृक्ष के परिवार को भाजपा के युवा नेता डॉ. अजय शुक्ला ने एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है.

संत के छोटे भाई को दी गई सहायता राशि.
संत के छोटे भाई को दी गई सहायता राशि.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 4:43 PM IST

भदोही: महाराष्ट्र पालघर में भीड़ द्वारा मारे गए संत कल्पवृक्ष भदोही के रहने वाले थे. भदोही के ही भाजपा के युवा नेता डॉ. अजय शुक्ला ने कल्पवृक्ष के परिजनों को मदद के लिए एक लाख रुपये का सहयोग दिया है. ज्ञानपुर तहसील के वेदपुर गांव के रहने वाले कल्पवृक्ष बचपन में ही कुंभ के मेले में खो गए थे. तभी से वे नासिक जाकर जूना अखाड़ा के संत बन गए थे.

कल्पवृक्ष के संत बनने की वजह से परिवार से कोई संबंध नहीं था, लेकिन इसके बावजूद भी उनके परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए भाजपा के युवा नेता ने वेदपुर गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचकर महात्मा के छोटे भाई राकेश तिवारी को 1 लाख की आर्थिक मदद की है.

डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि जिस तरीके से समाज में विभिन्न पदों पर लोग रहकर सेवाएं दे रहे हैं. उसी प्रकार धर्मात्मा, संत भी देश को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं. ऐसी स्थिति में एक संत को भीड़ द्वारा मारा जाना असहनीय है. हम इसकी सीबीआई जांच की मांग करेंगे.

भाजपा के युवा नेता ने कहा कि भविष्य में हम उनके वेदपुर तिराहे पर एक प्रतिमा लगवाने की मांग भी रखेंगे. मदद के लिए पैसे जुटाने और घर तक पहुंचाने की जानकारी देने में विनोद शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पैसे पाकर परिवार वालों का दुख कम नहीं होगा, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी संत के लिए भदोही जिले में परिवार की सहायता की गई है.

भदोही: महाराष्ट्र पालघर में भीड़ द्वारा मारे गए संत कल्पवृक्ष भदोही के रहने वाले थे. भदोही के ही भाजपा के युवा नेता डॉ. अजय शुक्ला ने कल्पवृक्ष के परिजनों को मदद के लिए एक लाख रुपये का सहयोग दिया है. ज्ञानपुर तहसील के वेदपुर गांव के रहने वाले कल्पवृक्ष बचपन में ही कुंभ के मेले में खो गए थे. तभी से वे नासिक जाकर जूना अखाड़ा के संत बन गए थे.

कल्पवृक्ष के संत बनने की वजह से परिवार से कोई संबंध नहीं था, लेकिन इसके बावजूद भी उनके परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए भाजपा के युवा नेता ने वेदपुर गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचकर महात्मा के छोटे भाई राकेश तिवारी को 1 लाख की आर्थिक मदद की है.

डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि जिस तरीके से समाज में विभिन्न पदों पर लोग रहकर सेवाएं दे रहे हैं. उसी प्रकार धर्मात्मा, संत भी देश को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं. ऐसी स्थिति में एक संत को भीड़ द्वारा मारा जाना असहनीय है. हम इसकी सीबीआई जांच की मांग करेंगे.

भाजपा के युवा नेता ने कहा कि भविष्य में हम उनके वेदपुर तिराहे पर एक प्रतिमा लगवाने की मांग भी रखेंगे. मदद के लिए पैसे जुटाने और घर तक पहुंचाने की जानकारी देने में विनोद शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पैसे पाकर परिवार वालों का दुख कम नहीं होगा, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी संत के लिए भदोही जिले में परिवार की सहायता की गई है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.