ETV Bharat / state

भदोही: कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार, जारी किए 5 हेल्पलाइन नंबर

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 10:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने पर जानकारी देने के लिए पांच मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर.

भदोही: देशभर में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए भदोही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकारी अस्पतालों में जहां 46 क्वॉरेंटाइन वार्ड और 20 आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन वार्ड की संख्या बढ़ाने के लिए सरकारी महकमा जिले के प्रमुख प्राइवेट हॉस्पिटलों की भी मदद ले रही है. जिले के सूर्या ट्रामा सेंटर में 20 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. वहीं जीवनदीप हॉस्पिटल में भी 20 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.

पूरे जिले में 99 डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जिनको 11 ग्रुपों में अलग-अलग रखकर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. सर्विलांस कमेटी में 5 डॉक्टर, आइसोलेशन मैनेजमेंट कमेटी में 4 डॉक्टर, क्वॉरेंटाइन एरिया मैनेजमेंट कमेटी में 2 डॉक्टर, मैटेरियल मैनेजमेंट में 3 डॉक्टर जबकि एचआर मैनेजमेंट, बीसीसी मीडिया, आईआईसी मैनेजमेंट कमिटी, कॉल सेंटर, कंट्रोल रूम, ट्रेनिंग कमिटी, इंटरनल डिपार्टमेंट कोऑर्डिनेशन, ट्रांसपोर्टेशन और साइकोलॉजिकल सपोर्ट कमेटी के लिए अलग से 50 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. जिला प्रशासन की ओर से 5 टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. जिन पर 24 घंटे फोन करके कोई भी व्यक्ति, जिसे लगता है कि वह संक्रमित है इस पर जानकारी दे सकता है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर.

जिले में सर्विलांस कमेटी को 5 एंबुलेंस अलग से दिए गए हैं. यह पूरे जिले में जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच करेगी. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं. हर ब्लाक में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है. जो भी कर्मचारी काम पर लगाए गए हैं, उन्हें सेनिटाइजर और मास्क जरूरी कर दिया गया है. ओपीडी में ज्यादा भीड़ न लग सके, इसके लिए अलग से डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है. अगर जरूरत पड़ी तो इमरजेंसी के लिए अलग से प्राइवेट डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जो कि संक्रमण के मामले पाए जाने पर या स्थिति खराब होने पर रिकवरी टीम के रूप में काम करेगी.

जारी किए हेल्पलाइन नंबर

प्राइवेट हॉस्पिटलों में यह निर्देश दिए गए हैं कि ओपीडी के समय को डॉक्टर कम करें ताकि भीड़ कम से कम लग सके. जिले में तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिसमें एक ब्लॉक स्तर पर दूसरा जिला अस्पताल में और तीसरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां हैं. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार किए गए हैं. 7355282989, 9452007445, 7080320300, 9415701175, 8218900683 यह पांच नंबर जारी किए गए हैं. यह तीनों कंट्रोल रूम 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे. अवेयरनेस के लिए भी एक टीम तैयार की जा रही है, जो लगातार लोगों को कोरोना से बचने के उपायों के बारे में बताएगी.

इसे भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर में मिला पहला कोरोनावायरस संदिग्ध, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

भदोही: देशभर में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए भदोही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकारी अस्पतालों में जहां 46 क्वॉरेंटाइन वार्ड और 20 आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन वार्ड की संख्या बढ़ाने के लिए सरकारी महकमा जिले के प्रमुख प्राइवेट हॉस्पिटलों की भी मदद ले रही है. जिले के सूर्या ट्रामा सेंटर में 20 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. वहीं जीवनदीप हॉस्पिटल में भी 20 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.

पूरे जिले में 99 डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जिनको 11 ग्रुपों में अलग-अलग रखकर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. सर्विलांस कमेटी में 5 डॉक्टर, आइसोलेशन मैनेजमेंट कमेटी में 4 डॉक्टर, क्वॉरेंटाइन एरिया मैनेजमेंट कमेटी में 2 डॉक्टर, मैटेरियल मैनेजमेंट में 3 डॉक्टर जबकि एचआर मैनेजमेंट, बीसीसी मीडिया, आईआईसी मैनेजमेंट कमिटी, कॉल सेंटर, कंट्रोल रूम, ट्रेनिंग कमिटी, इंटरनल डिपार्टमेंट कोऑर्डिनेशन, ट्रांसपोर्टेशन और साइकोलॉजिकल सपोर्ट कमेटी के लिए अलग से 50 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. जिला प्रशासन की ओर से 5 टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. जिन पर 24 घंटे फोन करके कोई भी व्यक्ति, जिसे लगता है कि वह संक्रमित है इस पर जानकारी दे सकता है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर.

जिले में सर्विलांस कमेटी को 5 एंबुलेंस अलग से दिए गए हैं. यह पूरे जिले में जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच करेगी. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं. हर ब्लाक में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है. जो भी कर्मचारी काम पर लगाए गए हैं, उन्हें सेनिटाइजर और मास्क जरूरी कर दिया गया है. ओपीडी में ज्यादा भीड़ न लग सके, इसके लिए अलग से डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है. अगर जरूरत पड़ी तो इमरजेंसी के लिए अलग से प्राइवेट डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जो कि संक्रमण के मामले पाए जाने पर या स्थिति खराब होने पर रिकवरी टीम के रूप में काम करेगी.

जारी किए हेल्पलाइन नंबर

प्राइवेट हॉस्पिटलों में यह निर्देश दिए गए हैं कि ओपीडी के समय को डॉक्टर कम करें ताकि भीड़ कम से कम लग सके. जिले में तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिसमें एक ब्लॉक स्तर पर दूसरा जिला अस्पताल में और तीसरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां हैं. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार किए गए हैं. 7355282989, 9452007445, 7080320300, 9415701175, 8218900683 यह पांच नंबर जारी किए गए हैं. यह तीनों कंट्रोल रूम 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे. अवेयरनेस के लिए भी एक टीम तैयार की जा रही है, जो लगातार लोगों को कोरोना से बचने के उपायों के बारे में बताएगी.

इसे भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर में मिला पहला कोरोनावायरस संदिग्ध, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.