भदोही/गाजीपुर: कोइरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी गंगा घाट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगा नहाने के दौरान 3 किशोर गहरे पानी में जान से डूबने लगे. एक किशोर की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने 2 किशोरों को बचा लिया. जबकि एक किशोर लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गायब किशोर की खोजबीन में जुटी है. लेकिन देश शाम तक किशोर का कहीं पता नहीं चला. किशोर के गंगा नदी में गायब होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.
कोइरौना थाना क्षेत्र के बनिया के तारा गांव निवासी रंजीत गौड़ अपने दो अन्य साथी सचिन सिंह (17) और शिवम (14) के साथ गंगा में स्नान करने गया था. इस दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों किशोर डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने डूब रहे सचिन और शिवम को बचा लिया. जबकि साथ रहे रंजीत गौड़ लापता हो गया. लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंच गई. गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन किया गया. लेकिन रंजीत का कहीं पता नहीं चला. रंजीत के पिता ने बताया कि वह 5 बहन और 2 भाइयों में छोटा था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. हालांकि गोताखोर किशोर की तलाश में जुटे हुए हैं.
गाजीपुर में गंगा नदी में डूबे 2 युवक, तलाश जारी
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुलतानपुर श्मशान घाट पर मंगलवार को बाराचवर क्षेत्र के बरेजी गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य टून्नू कुशवाहा की माता का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. लोग घाट पर मुखाग्नि के बाद गंगा नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान बरेजी गांव निवासी तारकेश्वर सिंह (35) डूबने लगे. तारकेश्वर को डूबता देख उसे बचाने गया बरेसर निवासी अमन कुशवाहा (18) भी गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है. दोनों ही युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढे़ं- फर्रुखाबाद में नहाने गए तीन दोस्त गंगा नदी में डूबे, गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला