भदोही : मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के एक दिन बाद रखी गई है.
जनसभा की सभी तैयारियां हुई पूरी
- मायावती और अखिलेश यादव गठबंधन प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा के समर्थन में संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे.
- जनसभा में भारी जनसैलाब होने की उम्मीद से ज्ञानपुर सरपता मैदान को चुना गया है.
- जनसभा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं, जनसभा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.
- यह जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के एक दिन बाद रखी गई है.
'बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह सहित कई दिग्गज नेता इस जनसभा में मौजूद रहेंगे. रैली में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं'.
सुरेन्द्र राम, जोनल इंचार्ज