भदोही: जिले में गुरुवार को सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनको सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में सुबह से रखा गया है. वह सोनभद्र के उम्भा में हुए पिछले साल 17 जुलाई को जमीन विवाद में मारे गए 10 आदिवासियों की बरसी में जाने के लिए भदोही के औराई से निकले थे. प्रशासन के आदेश के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कितनी देर तक इस गेस्ट हाउस में रहेंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार आदिवासी भाइयों के खिलाफ है.
हिरासत में लिए गए अजय कुमार लल्लू. उन्होंने कहा कि अभी पुलिस की तरफ से कोई ऐसी बातचीत नहीं हुई है, जिससे यह स्पष्ट हो कि पुलिस ने हमें क्यों रोका है. वह हमें क्यों सोनभद्र नहीं जाने दे रही है? उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी भाइयों के खिलाफ है और वह गुंडाराज नहीं रोक पा रही है. वह राजनीतिक पार्टियों को निशाने पर ले रही है. सरकार की इन दमनकारी नीतियों का हम हमेशा विरोध करते रहेंगे. सरकार अगर किसी को जेल में डाल दे, तो उसके लिए आम बात है. आज तक सरकार सोनभद्र में मारे गए आदिवासी भाइयों को न्याय नहीं दिला पाई है. अभी किसी आदिवासी की जमीन उसे नहीं मिली है. सरकार उनको जमीन दिलाने की बजाय वहां लोगों को जाने से रोक रही है.
स्वतंत्रता का हनन कर रही सरकार अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद कहीं भी जाते हैं, भाषण देते हैं और चले आते हैं. लेकिन अगर कोई दूसरा वहां जाता है तो उसके जाने पर रोक लगा दी जाती है. उन्हें किस बात का डर है, यह बात अभी तक किसी को नहीं समझ में आई है. यह पहली ऐसी सरकार है, जो किसी के अभिव्यक्ति और कहीं भी आने-जाने के स्वतंत्रता का हनन कर रही है.
उन्होंने कहा कि जब जुलाई 2019 को प्रियंका गांधी उन गरीब मारे गए शहीद आदिवासियों के घर जाना चाह रही थी, तब भी सरकार ने उन्हें परेशान किया. आज जब कांग्रेस उन शहीद आदिवासियों की बरसी में जाना चाह रही है तो हमें यहां नजरबंद करके रखा गया है.