ETV Bharat / state

भदोही: क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद मजदूरों को बसों से भेजा जा रहा घर - up news

लॉकडाउन के दौरान घरों को लौट रहे लोगों को भदोही प्रशासन ने क्वारंटाइन किया था. इन लोगों ने 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है. अब प्रशासन इन लोगों को बसों से घर भेज रहा है.

bhadoi
बसों से लोगों को भेजा जा रहा घर.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 12:43 PM IST

भदोही: लॉकडाउन के दौरान हजारों की संख्या में लोग दूसरे शहरों से अपने घर की तरफ जाने लगे थे. उस दौरान भदोही पुलिस ने बॉर्डर सील करके 500 से अधिक लोगों को पकड़ा और उन्हें टेंपरेरी शेल्टर होम में क्वारंटाइन कर दिया गया था. लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में जिन लोगों को घर जाते हुए पुलिस ने पकड़ा था उनका 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया है, जिसके बाद प्रशासन सरकारी बसों के माध्यम से उन्हें घर भेज रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.

bhadoi
बसों के माध्यम से लोगों को भेजा जा रहा घर.

लॉकडाउन के दौरान क्वारंटाइन किए गए लोगों में अधिकतर लोग बिहार के रहने वाले हैं, जो बड़े शहरों में रहकर मजदूरी करते हैं. प्रशासनिक सूचना के अनुसार अब तक 376 लोगों को उनके घर भेजा जा चुका है, जबकि बचे 200 लोगों को क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने पर भेजा जाएगा.

प्रशासन इस मामले में बड़ी ही सतर्कता के साथ काम कर रहा है. क्वारंटाइन किए गए लोग जहां के भी रहने वाले हैं वहां के प्रशासन को जानकारी दी जा रही है. इसके बाद उन्हें शेल्टर होम से जाने के बाद घर में होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी दे रही है. बिहार के रहने वाले लोगों को यूपी की सरकारी बसों से बिहार बॉर्डर तक छोड़ा जाएगा, जिसके बाद बिहार प्रशासन उनको डॉक्टरों की देखरेख में उनके घर तक पहुंचाएगा.

भदोही: लॉकडाउन के दौरान हजारों की संख्या में लोग दूसरे शहरों से अपने घर की तरफ जाने लगे थे. उस दौरान भदोही पुलिस ने बॉर्डर सील करके 500 से अधिक लोगों को पकड़ा और उन्हें टेंपरेरी शेल्टर होम में क्वारंटाइन कर दिया गया था. लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में जिन लोगों को घर जाते हुए पुलिस ने पकड़ा था उनका 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया है, जिसके बाद प्रशासन सरकारी बसों के माध्यम से उन्हें घर भेज रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.

bhadoi
बसों के माध्यम से लोगों को भेजा जा रहा घर.

लॉकडाउन के दौरान क्वारंटाइन किए गए लोगों में अधिकतर लोग बिहार के रहने वाले हैं, जो बड़े शहरों में रहकर मजदूरी करते हैं. प्रशासनिक सूचना के अनुसार अब तक 376 लोगों को उनके घर भेजा जा चुका है, जबकि बचे 200 लोगों को क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने पर भेजा जाएगा.

प्रशासन इस मामले में बड़ी ही सतर्कता के साथ काम कर रहा है. क्वारंटाइन किए गए लोग जहां के भी रहने वाले हैं वहां के प्रशासन को जानकारी दी जा रही है. इसके बाद उन्हें शेल्टर होम से जाने के बाद घर में होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी दे रही है. बिहार के रहने वाले लोगों को यूपी की सरकारी बसों से बिहार बॉर्डर तक छोड़ा जाएगा, जिसके बाद बिहार प्रशासन उनको डॉक्टरों की देखरेख में उनके घर तक पहुंचाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.