ETV Bharat / state

भदोही: फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 8 गिरफ्तार - डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही में डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से ठगी के कई दस्तावेज, बैंको में फर्जी खाते और एक ही नाम के दो आधार कार्ड बरामद किए गए है.

etv bharat
ठगी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 3:16 AM IST

भदोहीः जिले में ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह लोगों को कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम कर ठगी करता था. अभियुक्त फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर कई प्रदेश के लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं. गिरफ्त में आए ठगों के पास से ठगी के कई दस्तावेज, कई बैंकों में फर्जी खाते, एक ही नाम के दो आधार कार्ड और दो पैन कार्ड बरामद किए गए है.

ठगी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार.

फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी
जिले में डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी और अन्य कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ठगों के पास से 2 लाख 92 हजार रुपया नगद, कई बैंकों की पासबुक, 20 मोबाइल, 28 एटीएम कार्ड, 20 नए सिम समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- जालौन: साइबर ठगी कर उड़ाए 58 हजार रुपए, पुलिस ने करायी रिकवरी

ठगों के पास से 18 डायरी मिली
पुलिस ने बताया कि ठगों के पास से 18 डायरी मिली है, जिसमें उन्होंने ठगी का पूरा लेखा जोखा लिखा हुआ था. निक्कू, चंदन कुमार, सनी कुमार, अमित कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार और जीतू पटेल नाम के आठ साइबर अपराधी पकड़े गए हैं, जो बिहार के रहने वाले हैं.

डायरियों में बकायदा ट्रेनिंग के तरीके
बरामद डायरियों में बकायदा ट्रेनिंग के तरीके भी लिखे हुए थे. पुलिस ने बताया कि अभी जितना ठगी हुआ है उसको जोड़ा नहीं गया है, लेकिन अनुमान तो कई सौ करोड़ रुपये की ठगी यह गिरोह कर चुका है.

भदोहीः जिले में ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह लोगों को कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम कर ठगी करता था. अभियुक्त फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर कई प्रदेश के लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं. गिरफ्त में आए ठगों के पास से ठगी के कई दस्तावेज, कई बैंकों में फर्जी खाते, एक ही नाम के दो आधार कार्ड और दो पैन कार्ड बरामद किए गए है.

ठगी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार.

फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी
जिले में डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी और अन्य कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ठगों के पास से 2 लाख 92 हजार रुपया नगद, कई बैंकों की पासबुक, 20 मोबाइल, 28 एटीएम कार्ड, 20 नए सिम समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- जालौन: साइबर ठगी कर उड़ाए 58 हजार रुपए, पुलिस ने करायी रिकवरी

ठगों के पास से 18 डायरी मिली
पुलिस ने बताया कि ठगों के पास से 18 डायरी मिली है, जिसमें उन्होंने ठगी का पूरा लेखा जोखा लिखा हुआ था. निक्कू, चंदन कुमार, सनी कुमार, अमित कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार और जीतू पटेल नाम के आठ साइबर अपराधी पकड़े गए हैं, जो बिहार के रहने वाले हैं.

डायरियों में बकायदा ट्रेनिंग के तरीके
बरामद डायरियों में बकायदा ट्रेनिंग के तरीके भी लिखे हुए थे. पुलिस ने बताया कि अभी जितना ठगी हुआ है उसको जोड़ा नहीं गया है, लेकिन अनुमान तो कई सौ करोड़ रुपये की ठगी यह गिरोह कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.