ETV Bharat / state

भदोही: बोलेरो की चपेट में आने से महिला की मौत - भदोही सड़क हादसे में महिला की मौत

यूपी के भदोही जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
भदोही सड़क हादसे में महिला की मौत
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 12:55 PM IST

भदोही: जिले के नवधन नहर पुलिया के पास की घटना है. बुधवार को तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हादसे के बाद बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.

मृतक महिला की पहचान सुखदेई देवी के तौर पर हुई. वह प्रयागराज जिले के हंडिया झरिहरपुर की रहने वाली थीं. वह रामकिशुनपुर बसही गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. बोलेरो की चपेट में आने से सुखदेई देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गये लेकिन तब तक बोलेरो ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुका था. आनन-फानन में घायल महिला को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत करार दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अनियंत्रित स्पीड की वजह से आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं लेकिन इसके बावजदू प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगता.

भदोही: जिले के नवधन नहर पुलिया के पास की घटना है. बुधवार को तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हादसे के बाद बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.

मृतक महिला की पहचान सुखदेई देवी के तौर पर हुई. वह प्रयागराज जिले के हंडिया झरिहरपुर की रहने वाली थीं. वह रामकिशुनपुर बसही गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. बोलेरो की चपेट में आने से सुखदेई देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गये लेकिन तब तक बोलेरो ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुका था. आनन-फानन में घायल महिला को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत करार दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अनियंत्रित स्पीड की वजह से आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं लेकिन इसके बावजदू प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.