भदोही: जिले में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. जोर टक्कर होने से बस में सवार 4 छात्र और बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल छात्रों को एमबीएस राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक छात्र और बस चालक की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है.
जानें पूरी घटना
- यह घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव के पास की है.
- छात्रों से भरी वुडवर्ड पब्लिक स्कूल की बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
- टक्कर से बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
- दुर्घटना से बस में सवार चार छात्र और बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- एक छात्र और बस चालक की स्थिति देखते हुए उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
नहीं था प्राथमिक उपचार बॉक्स
इस मामले में स्कूल की भी लापरवाही भी सामने आई है. स्कूल बस के कंडक्टर मुकेश पाठक के मुताबिक बस में प्राथमिक उपचार का बॉक्स नहीं था. उसमें किसी भी तरह की दवाएं उपलब्ध नहीं थी, जबकि स्कूल की बसों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होना सबसे ज्यादा जरुरी है.