ETV Bharat / state

वर्चुअल कारपेट फेयर से जागी आस, व्यापार बढ़ाने के शुरू हुए प्रयास

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:34 PM IST

भदोही में हुए पांच दिवसीय वर्चुअल कारपेट फेयर के बाद कालीन व्यापारियों में आमदनी की आस जाग गई है. इस फेयर में 51 देश के 292 आयातकों ने भागीदारी की थी. इसके बाद जिले में अप्रैल-मई के पहले सप्ताह में होने वाले कारपेट फेयर की तैयारी की जा रही है.

वर्चुअल कारपेट फेयर सम्पन्न
वर्चुअल कारपेट फेयर सम्पन्न

भदोही : जिले में आयोजित पांच दिवसीय वर्चुअल कारपेट फेयर गुरुवार को समाप्त हो गया. वर्चुअल कारपेट फेयर के बाद जिले में कालीन का व्यापार रफ्तार पकड़ रहा है. इस फेयर में 51 देश के 292 आयातकों ने भागीदारी की थी. साथ ही 81 आयातक प्रतिनिधियों ने भारतीय कालीन उत्पादों का जायजा लिया. आयोजक सीईपीसी का दावा है कि फेयर में आए निर्यातकों के रुझान को देखते हुए 200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की संभावना है.

वर्चुअल कारपेट फेयर
वर्चुअल कारपेट फेयर

आयातकों ने उत्साह से वर्चुअल मेले में लिया हिस्सा

वर्चुअल फेयर को लेकर सीईपीसी के चेयरमैन शिवनाथ सिंह ने कहा कि एक साल से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कालीन मेलों का आयोजन ठप था. कोरोना काल के बाद विभिन्न देशों के आयातकों ने उत्साह के साथ वर्चुअल मेले में हिस्सा लिया. उत्पादन करने वाले 150 निर्यातकों में से अधिकतर इस फेयर में शामिल हुए. फेयर में 300 से 400 की भागीदारी का लक्ष्य था. इसके सापेक्ष 50 प्रतिशत प्रतिनिधियों ने ही फेयर में हिस्सा लिया. इनमें से 10 प्रतिशत ने भी यदि खरीदारी की, तो व्यवसाय को करोड़ों रुपये का फायदा मिल सकता है. पांच दिवसीय फेयर के बाद कालीन निर्यात संवर्धन नवनिर्मित मेगा मार्ट में कालीन मेले के आयोजन की तैयारी में जुट गया है.

अप्रैल-मई के पहले सप्ताह में लगेगा मेला

परिषद ने बताया कि अप्रैल-मई के पहले सप्ताह में कालीन मेले का आयोजन किया जा सकता है. इसी बीच 7 फरवरी को सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत सहगल भदोही आ रहे हैं. इसके लिए भी लगभग तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. उनके आने के बाद ही मेगा मार्ट में कारपेट फेयर की स्थिति स्पष्ट होगी.

भदोही : जिले में आयोजित पांच दिवसीय वर्चुअल कारपेट फेयर गुरुवार को समाप्त हो गया. वर्चुअल कारपेट फेयर के बाद जिले में कालीन का व्यापार रफ्तार पकड़ रहा है. इस फेयर में 51 देश के 292 आयातकों ने भागीदारी की थी. साथ ही 81 आयातक प्रतिनिधियों ने भारतीय कालीन उत्पादों का जायजा लिया. आयोजक सीईपीसी का दावा है कि फेयर में आए निर्यातकों के रुझान को देखते हुए 200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की संभावना है.

वर्चुअल कारपेट फेयर
वर्चुअल कारपेट फेयर

आयातकों ने उत्साह से वर्चुअल मेले में लिया हिस्सा

वर्चुअल फेयर को लेकर सीईपीसी के चेयरमैन शिवनाथ सिंह ने कहा कि एक साल से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कालीन मेलों का आयोजन ठप था. कोरोना काल के बाद विभिन्न देशों के आयातकों ने उत्साह के साथ वर्चुअल मेले में हिस्सा लिया. उत्पादन करने वाले 150 निर्यातकों में से अधिकतर इस फेयर में शामिल हुए. फेयर में 300 से 400 की भागीदारी का लक्ष्य था. इसके सापेक्ष 50 प्रतिशत प्रतिनिधियों ने ही फेयर में हिस्सा लिया. इनमें से 10 प्रतिशत ने भी यदि खरीदारी की, तो व्यवसाय को करोड़ों रुपये का फायदा मिल सकता है. पांच दिवसीय फेयर के बाद कालीन निर्यात संवर्धन नवनिर्मित मेगा मार्ट में कालीन मेले के आयोजन की तैयारी में जुट गया है.

अप्रैल-मई के पहले सप्ताह में लगेगा मेला

परिषद ने बताया कि अप्रैल-मई के पहले सप्ताह में कालीन मेले का आयोजन किया जा सकता है. इसी बीच 7 फरवरी को सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत सहगल भदोही आ रहे हैं. इसके लिए भी लगभग तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. उनके आने के बाद ही मेगा मार्ट में कारपेट फेयर की स्थिति स्पष्ट होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.