ETV Bharat / state

भदोही में कोरोना का कहर, एक ही गांव में मिले 48 पॉजिटिव

यूपी के भदोही जिले में एक ही गांव में कोरोना के 48 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. वहीं जिनके घर पर व्यवस्थाएं हैं और वे घर पर ही रहना चाहते हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

एक ही गांव में मिले 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज
एक ही गांव में मिले 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:49 PM IST

भदोही: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं बृहस्पतिवार को ज्ञानपुर के कारी गांव में 48 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं, जिसके बाद बीते 24 घंटे में कुल संख्या 58 पहुंच गई है. जिला प्रशासन ने कारीगांव को कैंटोनमेंट घोषित कर दिया है. बता दें कि भदोही में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1300 को पार कर गया है.

लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या से जिला प्रशासन भी हैरानी में है. अभी तक एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद से इतनी बड़ी संख्या में एक ही जगह पर लोग कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले थे. यह पहला मामला है, जब एक ही गांव के 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो.

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गांव को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है और गांव से अब कोई भी बाहर नहीं जा सकता है, जो भी जरूरत की चीजें हैं गांव तक पहुंचाई जाएंगी. पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, जिनके घर पर व्यवस्थाएं होंगी और वे घर रहना चाहते होंगे उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं जो अपनी व्यवस्था नहीं कर पाएगा, उसे अस्थायी कोरोना वार्ड में शिफ्ट करने का काम शुरू किया जा चुका है.

भदोही: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं बृहस्पतिवार को ज्ञानपुर के कारी गांव में 48 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं, जिसके बाद बीते 24 घंटे में कुल संख्या 58 पहुंच गई है. जिला प्रशासन ने कारीगांव को कैंटोनमेंट घोषित कर दिया है. बता दें कि भदोही में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1300 को पार कर गया है.

लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या से जिला प्रशासन भी हैरानी में है. अभी तक एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद से इतनी बड़ी संख्या में एक ही जगह पर लोग कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले थे. यह पहला मामला है, जब एक ही गांव के 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो.

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गांव को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है और गांव से अब कोई भी बाहर नहीं जा सकता है, जो भी जरूरत की चीजें हैं गांव तक पहुंचाई जाएंगी. पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, जिनके घर पर व्यवस्थाएं होंगी और वे घर रहना चाहते होंगे उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं जो अपनी व्यवस्था नहीं कर पाएगा, उसे अस्थायी कोरोना वार्ड में शिफ्ट करने का काम शुरू किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.