भदोही: जनपद में ट्रक की चपेट में आने से 2 भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाइयों की उम्र 8 और 6 वर्ष बताई जा रही है. दोनों भाई अपने माता-पिता के साथ बाइक पर जा रहे थे. जिस दौरान यह हादसा हुआ. घटना औराई थाना क्षेत्र के महाराजगंज की है.
ट्रक की चपेट में आए बच्चे
जनपद के कछवा के रहने वाले 8 साल का दीपक और 6 साल का संदीप अपने माता-पिता के साथ बाइक पर जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही साइकिल से बाइक की टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों बच्चे बाइक से नीचे गिर गए और दूसरी तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में बच्चों के माता-पिता बाल-बाल बच गए. बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढे़ं- भदोही में सड़क हादसे में 5 की मौत