भदोही: जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर में शुक्रवार को चौथा कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई. डीएम समेत अन्य अफसर गांव को सील करने के लिए रवाना हो गए.
जिले में पहला केस 2 अप्रैल को सामने आया जिसमें एक बिहारी युवक कोरोना संक्रमित पाया गया, जो अब स्वस्थ है. दूसरा पॉजिटिव केस औराई के कलूतपुर का है, जिसे मण्डलीय अस्पताल में रखा गया है. जबकि तीसरा सेमराध में मिला था. जिले में प्रवासियों की बढ़ती संख्या के बीच तीन दिन पूर्व रमईपुर से 16 लोगों को आइसोलेट किया गया है. सभी का स्वैब जांच के लिए भेज गया था. शुक्रवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी अन्य की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उन सभी में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी तक सिर्फ एक ही व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसे जल्द से जल्द मंडलीय अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. उस गांव को पूरी तरीके से सील करने के लिए डीएम और एसपी रवाना हो चुके हैं.