ETV Bharat / state

छेड़खानी से पीड़ित लड़की की मदद करना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने पीट-पीट कर किया अधमरा - संतकबीरनगर लेटेस्ट न्यूज

संतकबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पीड़ित परिवार को थाने ले जाना एक युवक को भारी पड़ गया. गांव के दबंग प्रधान और उसके समर्थकों ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. युवक पिछले एक हफ्ते से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

etv bharat
दबंगों ने की युवक की पिटाई
author img

By

Published : May 15, 2022, 2:52 PM IST

संतकबीरनगर: दुधारा थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पीड़ित परिवार को थाने ले जाना एक युवक को भारी पड़ गया. गांव के दबंग प्रधान और उसके समर्थकों ने युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. युवक पिछले एक हफ्ते से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. युवक जिला अस्पताल में भर्ती है. मगर शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस ने सुध नहीं ली. फिलहाल पीड़ित युवक के परिजन अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.

जानकारी देते हुए पीड़ित युवक अफजाल की की मां

दरअसल, जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक लड़की 5 मई को कोचिंग से ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रही थी. तभी रास्ते में ग्राम प्रधान के बेटों ने उसके कपड़े खींचकर छेड़छाड़ की. आहत लड़की ने परिजनों अपनी आपबीती बताई तो परिजनों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की. इस पर ग्राम प्रधान ने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें भगा दिया. इसके बाद पीड़िता के भाई ने कोचिंग संचालक अफजाल के साथ उसकी गाड़ी से परिजनों को लेकर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. इससे नाराज ग्राम प्रधान के समर्थकों और उसके बेटों ने अफजाल के हाथ-पैर तोड़ देने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: प्रयागराज में जीआरपी सिपाही ने छात्रा के साथ किया रेप

दबंगों के धमकी देने पर अफजाल ने 6 मई को इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर को दी. 7 मई की शाम को किसी काम से निकले अफजाल अपने एक साथी के साथ घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में प्रधान के बेटों और समर्थकों ने अफजाल की जमकर पिटाई कर दी. अफजाल को लाठी-डंडों से दबंगों ने इस कदर पीटा कि अफजाल के दोनों पैर और दाहिना हाथ तोड़ दिए. इस दौरान उसके सर पर भी गंभीर चोट आई.

मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और घायल अफजाल को जिला अस्पताल भर्ती कराया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामले में क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्रा ने बताया है कि एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

संतकबीरनगर: दुधारा थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पीड़ित परिवार को थाने ले जाना एक युवक को भारी पड़ गया. गांव के दबंग प्रधान और उसके समर्थकों ने युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. युवक पिछले एक हफ्ते से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. युवक जिला अस्पताल में भर्ती है. मगर शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस ने सुध नहीं ली. फिलहाल पीड़ित युवक के परिजन अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.

जानकारी देते हुए पीड़ित युवक अफजाल की की मां

दरअसल, जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक लड़की 5 मई को कोचिंग से ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रही थी. तभी रास्ते में ग्राम प्रधान के बेटों ने उसके कपड़े खींचकर छेड़छाड़ की. आहत लड़की ने परिजनों अपनी आपबीती बताई तो परिजनों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की. इस पर ग्राम प्रधान ने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें भगा दिया. इसके बाद पीड़िता के भाई ने कोचिंग संचालक अफजाल के साथ उसकी गाड़ी से परिजनों को लेकर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. इससे नाराज ग्राम प्रधान के समर्थकों और उसके बेटों ने अफजाल के हाथ-पैर तोड़ देने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: प्रयागराज में जीआरपी सिपाही ने छात्रा के साथ किया रेप

दबंगों के धमकी देने पर अफजाल ने 6 मई को इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर को दी. 7 मई की शाम को किसी काम से निकले अफजाल अपने एक साथी के साथ घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में प्रधान के बेटों और समर्थकों ने अफजाल की जमकर पिटाई कर दी. अफजाल को लाठी-डंडों से दबंगों ने इस कदर पीटा कि अफजाल के दोनों पैर और दाहिना हाथ तोड़ दिए. इस दौरान उसके सर पर भी गंभीर चोट आई.

मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और घायल अफजाल को जिला अस्पताल भर्ती कराया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामले में क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्रा ने बताया है कि एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.