संतरविदास नगर : जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र में एक युवक गंगा नदी में डूब गया. युवक को गंगा में डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने बचाने का भरसक प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने पर मुकामी पुलिस गोताखोरों के साथ पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की. देर शाम तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी.
हादसा आज कोइरौना थाना क्षेत्र के भदरांव में स्थित गंगा घाट पर हुआ. जानकारी के मुताबिक भदरांव का रहने वाला शिवम् सिंह (21) पुत्र गोकरण सिंह उर्फ डॉक्टर आज सुबह गंगा स्नान करने के लिए स्थानीय गंगा घाट पर गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्नान के दौरान ही वह गहरे पानी की तरफ चला गया और जब तक शिवम सिंह को इसका आभास हो पाता, वह तेज धारा में बहने लगा. पानी में शिवम को बहता देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए.
यह भी पढ़ें-अश्लील मैसेज भेजकर युवती को परेशान करने वाला मनचला आशिक गिरफ्तार
सूचना पर कोइरौना पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और जाल डालकर शिवम सिंह की तलाश शुरू कर दी. समाचार प्रेषण तक शिवम सिंह का पता नहीं चल था. शिवम सिंह दो बहनों और दो भाइयों में दूसरे का नंबर था. उसकी शादी नहीं हुई थी. क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू सिंह ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए गंगा घाट पर बेरकेटिंग लगाने की मांग की है जिससे गंगा में हो रही घटना पर रोक लग सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप