संतकबीर नगर : जिले में सरकारी सिस्टम की मार से परेशान महिला सोमवार को डीएम से गुहार लगाने पहुंची. इस दौरान उसने रो-रोकर अपना हाल सुनाया. महिला के रोने की आवाज सुनकर आलाधिकारी अपने-अपने कार्यालय से बाहर निकलकर महिला को चुप कराने की कोशिश करने लगे. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी महिला को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन महिला ने किसी की बात नहीं सुनी.
काफी समय तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान महिला ने अपनी समस्या सुनाते हुए डीएम कार्यालय पर धरना देने की बात कहने लगी. बता दें, कि रो-रोकर गुहार लगा रही महिला उर्मिला राय है, वह थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव विधियानी की रहने वाली है. महिला उर्मिला राय का आरोप है कि उसके पट्टीदारों ने उर्मिला की जमीन पर कब्जा कर लिया है. विरोध करने पर पट्टीदार उसके परिवार के साथ मारपीट करते हैं. पीड़िता ने बताया कि उसने एसपी से लेकर डीएम तक पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.
इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कार्रवाई न होने से नाराज महिला सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान महिला ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. पीड़िता उर्मिला राय ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है. लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पूरे मामले पर अतिरिक्त एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि महिला का शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच के लिए कोतवाल को निर्देशित किया गया है. मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, महिला के साथ पूरा न्याय किया जाएगा.