संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में जनपद बार एसोसिएशन चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू की गई. 3 पदों के चुनाव के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. दोपहर 2 बजे से चुनाव की मतगणना करते हुए शाम 4 बजे चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.
जनपद बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू बुधवार को जनपद बार एसोसिएशन का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद शुरू किया गया. चुनाव को देखते हुए न्यायालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात की गई है. अध्यक्ष, महामंत्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 228 वोटर कुल तीन प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे. चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.संतकबीरनगर में बुधवार को जनपद बार एसोसिएशन का चुनाव चल रहा है. चुनाव को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस वोटिंग प्रक्रिया में कुल 228 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. अध्यक्ष के 4, महामंत्री के लिए पांच और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए कुल 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दो बजे तक वोटिंग का कार्य संपन्न होने के बाद 4 बजे मतों की गणना करते हुए परिणाम घोषित किया जाएगा.