संतकबीर नगर: संतकबीर नगर जिले में हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हुआ. इस छात्र संघ चुनाव में कुल 19 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में भाग लिया. मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला. 3 बजे से वोटों की मतगणना की गई. सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव को देखते हुए महाविद्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें-संतकबीरनगर: सपा नेताओं ने गोरखपुर क्षेत्र के दारोगा पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव
- संतकबीर नगर जिले के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हुआ है.
- इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष पद के लिए 3, महामंत्री पद के लिए 5 और पुस्तकालय मंत्री के लिए कुल 3 प्रत्याशी खड़े हैं.
- गेट पर ही छात्र नेता अपने पक्ष में वोट करने के लिए वोटरों से अपील करते नजर आए.
- विद्यालय में चुनाव की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
- छात्रों को वाहन चेकिंग के बाद मतदान के लिए भेजा गया.
- छात्राओं ने बातचीत में बताया कि वह विद्यालय की समस्याओं से निजात दिलाने वाले प्रत्याशी को अपना मतदान करेंगी.
- पूरे शहर की बैरिकेडिंग की गई है, ताकि चुनाव शांति ढंग से संपन्न हो सके.